‘खोला हवा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री Amit Shah

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता में कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मई को साइंस सिटी ऑडिटोरियम में पश्चिम बंगाल की सामाजिक-सांस्कृतिक विंग 'खोला हवा' द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने कोलकाता आ रहे हैं। शाम 5 बजे उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने की बात है। उनके साथ केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस खास अवसर को लेकर खोला हवा के अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सांसद स्वपन दासगुप्ता ने कहा, कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने बंगालियों की संवेदनाओं और व्यक्तित्व को वृहद् आकार दिया है। बंगाल के साहित्य, कला और संस्कृति में उनका योगदान अतुलनीय है। इस कार्यक्रम की अलग सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ जी. किशन रेड्डी ने कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को लेकर आयोजित इस भव्य समारोह में शामिल होने का फैसला लिया है। देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत इस कार्यक्रम को देश की संस्कृति मंत्रालय की तरफ से सपोर्ट किया गया है। इस कार्यक्रम में टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ कोहिनूर सेन बारात और उनकी मंडली की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य पेश किया जायेया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सोमलता आचार्य और उजन मुखर्जी जैसे गायक ने रवींद्र संगीत के अपने संस्करण को प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर तनुश्री शंकर और टीम की ओर से शो पेश किया जायेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in