हॉलीवुड एक्टरों ने की हड़ताल, ठप हुई इंडस्ट्री

हॉलीवुड एक्टरों ने की हड़ताल, ठप हुई इंडस्ट्री
Published on
नई दिल्ली : हॉलीवुड एक्टरों ने गत 13 जुलाई 23 (गुरुवार) को घोषणा की कि वह अंतिम वार्ता विफल होने के 63 वर्षों में पहली बार उद्योग-व्यापी शटडाउन में लेखकों के साथ हड़ताल पर जाएंगे। ऐसा करने से लगभग सभी फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन ठप हो जाएंगे। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (एसएजी-एएफटीआरए), जो ए-लिस्ट स्टार्स सहित 160,000 कलाकारों का प्रतिनिधित्व करता है, ने कहा कि घटते वेतन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से उत्पन्न खतरे पर उनकी मांगों पर बातचीत बिना किसी समझौते के समाप्त हो गई थी।
यूनियन चीफ नेगोशिएटर डंकन क्रैबट्री-आयरलैंड ने कहा- एसएजी-एएफटीआरए के राष्ट्रीय बोर्ड ने स्टूडियो और स्ट्रीमर्स के खिलाफ हड़ताल का आदेश जारी करने के लिए सर्वसम्मति से वोटिंग की है। ये हड़ताल गत 13 जुलाई को आधी रात से शुरू हुई है। ऐसे में हॉलीवुड एक्टर्स साल 1960 के बाद पहली हॉलीवुड डबल स्ट्राइक में लेखकों के साथ धरना में शामिल होंगे।

अच्छी सैलरी और एआई के खिलाफ हड़ताल
टेलीविजन और फिल्मों में एआई के भविष्य के उपयोग के खिलाफ, अच्छी सैलरी और सुरक्षा के समान मांगों को पूरा न किए जाने के बाद हॉलीवुड के अधिकतर लेखक पहले ही 11 सप्ताह का धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इस स्ट्राइक के चलते इस साल टेलीविजन पर वापसी के लिए तैयार कई फेमस शोज को अब लंबी देरी का सामना करना पड़ सकता है। अगर हड़ताल लंबे समय तक जारी रही तो कई फिल्मों के रिलीज को भी स्थगित किया जा सकता है।

कई फिल्मों की रिलीज को रोका गया
आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ग्रीष्मकालीन ब्लॉकबस्टर सीजन के चरम पर है। लेकिन एक हड़ताल एक्टरों को साल की कुछ सबसे बड़ी रिलीज का प्रचार करने से साफ तौर पर रोक देती है। वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी नई फिल्म ओपेनहाइमर के लंदन प्रीमियर में कहा था कि उनके कलाकार हड़ताल के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए इस शानदार कार्यक्रम से चले गए हैं। इस हड़ताल में बड़े बड़े कलाकारों के साथ कई जूनियर कलाकार भी शामिल हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in