Hina Khan diagnosed with breast cancer: टीवी स्टार हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर

Hina Khan diagnosed with breast cancer: टीवी स्टार हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
Published on

मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हिना खान को कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई है। एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और उनकी ये बीमारी तीसरे स्टेज पर है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस होने वाली हिना की हेल्थ के बारे में सुनते ही फैंस से लेकर तमाम स्टार्स भी टेंशन में आ गए। चलिए बताते हैं कैंसर को लेकर हिना ने क्या कहा है। 36 साल की हिना खान ने पोस्ट शेयर कर कंफर्म किया कि वह तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'हेलो दोस्तों। मैं उन सभी रूमर्स और बातों पर रिएक्ट करना चाहती हूं। मैं बहुत ही जरूरी बात शेयर करना चाहती हूं। मुझे तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है।'
हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर
आगे उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम हो ये बहुत ही चैलेंजिंग टाइम हैं। मैं सभी को ये भी बता दूं कि मैं ठीक हूं। मैं बहुत स्ट्रॉन्ग और जुझारू हूं। मैं जरूर इस बीमारी से ठीक हो जाऊंगी। मेरा इलाज भी शुरू हो चुका है। मैं वो सभी कर रही हूं जो इस वक्त जरूरी है।'
हिना खान के फैंस को नहीं हो रहा यकीन
इस पोस्ट पर हिना खान के दोस्तों और फैंस ने भी खूब कमेंट्स किए। सभी उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। सिंगर विशाल, लता सबरवाल, सुनील ग्रोवर समेत तमाम सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। साथ ही फैंस को तो इन खबरों पर यकीन करना मुश्किल हो गया। मालूम हो, साल 2021 में हिना खान ने अपने पिता को भी खो दिया था। वहां पिता को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था तो दूसरी ओर वह खुद कोरोना से जूझ रही थीं। उस वक्त एक्ट्रेस ने काफी बुरा वक्त देखा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in