बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

बंगाल के सभी सरकारी स्कूलों में मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट
Published on

कोलकाता : राज्य के सरकारी स्कूलों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा चालू की जा रही है। इस बाबत राज्य के स्कूल शिक्षा आयुक्त की ओर से वेस्ट बंगाल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को पत्र दिया गया है जिसमें उक्त कार्य हेतु वर्क ऑर्डर का ज़िक्र किया गया है।इस बारे में बताया गया कि राज्य के लगभग 14500 जूनियर हाई, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में यह सुविधा चालू की जाएगी।इसके साथ ही शैक्षणिक कार्यालयों में भी यह सुविधा चालू की जाएगी।इंस्टालेशन की तारीख़ से लेकर 39 महीने तक निःशुल्क यह सुविधा रहेगी जिसके तहत 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा।

2 महीने के अंदर सभी स्कूलों में इंस्टालेशन पूरा कर लेने के लिए कहा गया है। यहां उल्लेखनीय है कि फ़िलहाल कई स्कूल अपने खर्चे पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ स्कूल साइबर कैफे से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।शिक्षक संगठनों की ओर से इस पहल का स्वागत किया गया है। इस बारे में बंगीय शिक्षक व शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव स्वप्न मण्डल ने कहा कि अभी सब काम ऑनलाइन होते हैं।ऐसे में शिक्षा विभाग का यह कदम स्वागत योग्य है।इससे काफ़ी सुविधा होगी।हालाँकि प्राथमिक स्कूलों में भी यह सुविधा चालू की जानी चाहिये जिससे सभी स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in