Kolkata में जमकर हुई बरसात, कई जगहों पर

दीपेन उपाध्याय
दीपेन उपाध्याय
Published on

कोलकाता : महानगर में मंगलवार की सुबह से ही जहां कड़ी धूप थी, वहीं दोपहर होते ही आसमान में काले बादल छा गये। दिन बढ़ने के साथ ही मौसम में परिवर्तन आया और दिन में ही अंधेरा छा गया। कुछ ही समय बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो तेज झमाझम बारिश में बदल गया। इसके पहले दोपहर के समय मौसम साफ था। तेज धूप से गर्मी का असर भी रहा, लेकिन दोपहर के समय हुई बारिश के बाद मौसम में ठंडक का अहसास हुआ। एक ओर जहां इस बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीं दूसरी ओर अचानक से हुई बारिश ने यात्रियाें की परेशानी बढ़ा दी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बाइक सवारों को हुई। इस दिन कोलकाता समेत जिलों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि इस बार मानसून में कम बारिश से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण बुधवार यानी आज तक भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्व बर्दवान के मेमारी और पश्चिम बर्दवान जिले के जमालपुर में 24 घंटों में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 100 मिमी. बारिश हुई, जबकि बांकुड़ा में इसी अवधि के दौरान 90 मिमी. बारिश हुई। वहीं कोलकाता, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, मुर्शिदाबाद, नदिया और बीरभूम में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। इसके साथ ही 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जतायी गयी है। मछुआरों को भी आज समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
कहां कितनी हुई बारिश
बिीरपाड़ा- 24 मिमी.
दत्ताबागान- 20 मिमी.
उल्टाडांगा- 20 मिमी.
ठनठनिया- 17 मिमी.
मानिकतल्ला- 16 मिमी.
बेलगछिया – 17 मिमी.
कालीघाट – 11 मिमी.
मोमिनपुर- 11 मिमी.
झिंजिराबाजार – 11 मिमी.
तपसिया- 9 मिमी.
बालीगंज- 8 मिमी.

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in