कोलकाता : महानगर में हो रही भारी बारिश निम्नचाप में तब्दील हो गई है। लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में सड़कें पहले से ही धंस रही हैं। बांकुड़ा, पूर्वी बर्दवान, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम और नादिया जिलों के विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए। फिलहाल बारिश से राहत की कोई संभावना नहीं है। शनिवार से तेज बारिश शुरू हो जाएगी। राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है। लगातार बारिश के कारण ज्यादातर इलाकों में पहले से ही जलमग्न स्थिति हो गई है। आज से हालात और खराब होने वाले हैं। गंगीय पश्चिम बंगाल और इससे सटे झारखंड तट पर एक निम्न दबाव की धुरी बन गई है। यह एक गहरे दबाव के रूप में विकसित होगा और पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, हालांकि भारी नहीं। दिन भर आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। तापमान में भी तुलनात्मक रूप से कमी आएगी।
उत्तर बंगाल में मौसम
अलीपुर मौसम कार्यालय ने बताया कि अगले 7 दिनों तक राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। शनिवार को भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी की गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में बहुत भारी बारिश की लाल चेतावनी है और दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार में भारी से बहुत भारी बारिश की नारंगी चेतावनी है। भारी बारिश के कारण तीस्ता, जलढाका जैसी नदियों में जलस्तर बढ़ने और इन जिलों के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा है। 8 तारीख तक बारिश जारी रहेगी।