

सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : चुंचुड़ा थाना अंतर्गत कपासडांगा स्थित सतीन सेन स्कूल के निकट पत्नी को गाड़ी चलाना सिखा रहे एक व्यक्ति की कार अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे तालाब में जा गिरी। स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी के मालिक सुनील साधु अपनी पत्नी को गाड़ी चलाना सिखा रहे थे। एक साइकिल सवार अचानक सामने आ गया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे के एक पोखर में जा गिरी। सुनील साधु ने बताया कि अचानक ब्रेक लगाने पर गाड़ी फिसलकर पोखर में घुस गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह पानी में डूब गया था, लेकिन सौभाग्यवश वे दोनों किसी तरह दरवाजा खोलकर समय रहते बाहर निकल आए। क्रेन मंगवाकर गाड़ी को पानी से बाहर निकाला गया। इस चौंकाने वाली दृश्य देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।