कोलकाता के न्यू मार्केट में फिर हॉकरों की मनमानी, फुटपाथ पर कर रहे कब्जा

शेयर करे

कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण को अपनी जागिर समझने वाले इन हॉकरो को प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावती देने के बाद भी वह अपने सामानों को फुटपाथ पर रख दे रहे हैं। बुधवार को भी यह नजारा न्यू मार्केट के आस-पास देखने को मिला। इस दिन देखा गया कि फुटपाथ पर डाला लगाने वालों ने अपने सामानों को पूरे फुटपाथ पर फैला रखा है, जिस कारण फुटपाथ पर जगह नहीं होने के कारण पैदल चलने वालों को सड़क से चलना पड़ रहा है।

न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में फुटपाथ अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताने के बाद कोलकाता पुलिस और कोलकाता नगर निगम लगातार 9 दिनों से फुटपाथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसे लेकर कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम और एमएमआईसी देबाशिष कुमार समेत कई अधिकारी भी कई बार मार्केटों का दौरा कर हॉकरों को नियम के तहत बैठने काे कह चुके हैं, लेकिन देखा गया ​कि प्रशासन द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद हॉकरों का एक वर्ग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है और मनमाने तरीके से डाला लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: Kalighat Bridge: कालीघाट के पास हादसा, ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर गिरा

मेयर फिरहाद हकीम ने दी थी चेतावनी

हॉकरों द्वारा नियम नहीं मानने पर मेयर फिरहाद हकीम ने पहले ही कहा था कि आप सरकार की जमीन पर बैठ रहे हैं, आपको नियम मानकर व्यवसाय करना होगा। आपको व्यवसाय करना है कीजिए, लेकिन राहगीरों का रास्ता छोड़ कर ताकि वह किसी दुर्घटना के शिकार ना हो जाए। आप किसी का रास्ता रोककर व्यवसाय नहीं कर सकते हैं। लोगों की सुरक्षा सबसे पहले आती है। उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी हॉकर अपनी मर्जी से फुटपाथ पर नहीं बैठ सकता है, उन्हें नियम मानने ही होंगे। अगर वह नियम नहीं मानते हैं तो ना चाहते हुए भी हमें सबको हटाना होगा लेकिन हम ऐसा नहीं चाहते हैं।

पैदल चलने में भी होती है परेशानी

इस संबंध में राहगीरों का कहना है कि फुटपाथ पर सामान रहने के कारण चलने को जगह नहीं मिल पा रही है। इसलिए उन्हें सड़क से चलना पड़ रहा है। एक अन्य ने कहा कि एक ओर फुटपाथ पर लगा डाला और फैला उनका सामान तो दूसरी ओर फुटपाथ से सटे खड़े कुछ वाहन ऐसी समस्या पैदा कर देते हैं कि ना चाहते हुए भी उन्हें सड़क से चलना पड़ता है।

रिपोर्ट- प्रीति यादव

Visited 4,761 times, 45 visit(s) today
3
1

Leave a Reply

मुख्य समाचार

पुरी: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो रही है। इस रथ यात्रा का आयोजन हर साल आषाढ़
हुगली : श्रीरामपुर के महेश में प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा रविवार को निकाली जाएगी। प्रभु जगन्नाथ रथ पर सवार होकर बहन
कोलकाता : दीघा और कोलकाता के ब‌ीच एक स्पेशल ट्रेन शुरू होने जा रही है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को
नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं
कोलकाता : रविवार रथयात्रा के दिन महानगर की सड़कों पर 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त
कोलकाता के लिये मौसम विभाग का अलर्ट ! कोलकाता : अगले 2-3 घंटे में महानगर के कई हिस्सों में बिजली
कोलकाता : ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 7 जुलाई
नदिया: बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF को बड़ी कामयाबी मिली है। BSF और DRI के एक सफल ज्वाइंट ऑपरेशन में
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीई) ने आज यानी 5 जुलाई को नीट पीजी 2024
कोलकाता : एक युवक और उसके दो साथियों पर रात में एक युवती के घर आकर उसे कार में बैठाकर
कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई। 2014 के प्राथमिक ओएमआर और सर्वर भ्रष्टाचार
रिपोर्ट में आया सामने : कोलकाता में वायु प्रदूषण के कारण हो रही हैं 7.3% मौतें देश के 10 शहरों
ऊपर