क्या आपने देखी है ‘आधुनिक हावड़ा’ की ये तस्वीरें

क्या आपने देखी है ‘आधुनिक हावड़ा’ की ये तस्वीरें
Published on

हावड़ा : हावड़ा, जहां एक विधायक गये तो दूसरे आये। पार्षद गये तो बोर्ड ऑफ एडमिस्ट्रेटर आये। सभी चीजें बदलीं। यहां नये नये कॉम्प्लेक्स तैयार हो गये, कई मॉल बन गये, परंतु नहीं बदलीं तो इस आधुनिक हावड़ा की सड़कें जो कि थोड़े से ही बारिश में दरिया बन जाती हैं। कोलकाता और हावड़ा में लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। गत मंगलवार की शाम से हुई बारिश में हावड़ा निगम के विभिन्न हिस्सों की हालत दयनीय नजर आ रही है। बाली का लिलुआ स्टेशन रोड हो या फिर उत्तर हावड़ा का दीघा बस स्टैंड। पहले बात की जाये अगर बामनगाछी ए रोड की तो यहां की हालत काफी खराब हो गयी है। यहां के लिलुआ भट्टनगर-धर्मतल्ला मिनी बस स्टैंड की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोग चलने में खौफ खाते हैं कि कहीं उन पर कोई बस ही उलट कर न गिर जाये। उस सड़क पर बारिश के पानी जमा होने से लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।

सड़कें तो पहले से ही टूटी हैं और ऐसे में

इस सड़क से सटा हुआ बी रोड क्षेत्र और बामनगाछी सी रोड और कुछ अन्य क्षेत्र जहां पर रेलवे क्वार्टर, 4 स्कूल जिनमें से केंद्रीय विद्यालय और प्राथमिक से उच्च विद्यालय के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। वे भी सुबह के समय इन सड़कों से गुजरने में डरते हैं। बच्चों का कहना है कि सड़कें तो पहले से ही टूटी हैं और ऐसे में यहां से गुजरने पर लगता है कि वे कहीं कोई दुर्घटना का शिकार न हो जायें।

वहीं बामनगाछी से सलकिया आनेवाली सड़क जो कि वहां के लोगों के लिए परिवहन का एकमात्र साधन है, इससे हजारों छात्र टोटो व सभी छोटे-बड़े वाहनों से लगभग हर दिन यात्रा करते हैं। पैदल चलने वालों से लेकर कार ड्राइवर तक भी इस क्षेत्र से यात्रा करते हैं। वहां की हालत भी मानो नारकीय जीवन से कम नहीं है। इस दौरान पुलिस भी छात्रों की मदद के लिए आगे आयी।

कुछ दिनों में दुर्गापूजा आनेवाली है

पुलिस कर्मी अपनी बाइक पर बैठाकर छात्रों को पानीवाले स्थान से सूखे स्थान पर छोड़ रहे थे। यहां रहनेवाले लोगों ने राज्य सरकार और हावड़ा निगम से अपील की कि उन्हें जल्द से जल्द इस नारकीय पीड़ा से मुक्ति दिलाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक दिन की बात नहीं है, बल्कि हर बार यहां पर थोड़ी सी बारिश में कई दिनों के जलजमाव ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में ड्रेनेज ​सिस्टम की स्थिति इतनी दयनीय है कि हर घर में पानी घुस जाता है लेकिन मानसून के बीत जाने के बाद भी पानी घर से नहीं निकलता है।

लोगों का आरोप है कि इलाके में न ही कोई जनप्रतिनिधि आता है और न ही निगम के लोग यहां एक बार भी झांकने आते हैं। ऐसे में लोग परेशान हैं। वहीं आगामी कुछ दिनों में दुर्गापूजा आनेवाली है। उत्साह में एक ओर पूरा बंगाल झूमेगा और दूसरी ओर आधुनिक हावड़ा की तस्वीर देखने को मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in