143 करोड़ की लागत से दीघा में बन रहा भव्य जगन्नाथ मंदिर, जानिए कब होगा उद्घाटन

143 करोड़ की लागत से दीघा में बन रहा भव्य जगन्नाथ मंदिर, जानिए कब होगा उद्घाटन
Published on

कोलकाता : नये साल की शुरुआत हो गयी है। 2024 में राज्य सरकार द्वारा दीघा में तैयार किये जा रहे भव्य जगन्नाथ मंदिर का उपहार मिलने जा रहा है। यह मंदिर पुरी के जगन्नाथ मंदिर के तर्ज पर तैयार हो रहा है जिसका काम तेजी से जारी है। सीएम ममता बनर्जी जल्द से जल्द इसे पूरा करना चाहती हैं। लगभग 20 एकड़ प्लॉट पर जगन्नाथ मंदिर की भव्यता भी भरपूर होगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया है कि मंदिर न केवल इसके निर्माण में शामिल लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है, बल्कि राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। दीघा आने वाले पर्यटकों को जगन्नाथ मंदिर देखने का मौका मिलेगा। ऐसे में दीघा में पुरी के समान जगन्नाथ मंदिर बनाने का सपना जल्द साकार होने वाला है। रथयात्रा से पहले मंदिर का उद्घाटन होने की उम्मीद है।

दीघा में जगन्नाथ मंदिर के कर सकेंगे दर्शन

दीघा बंगाल के मशहूर जगहों में शुमार है। यहां पूरे साल ही पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। न केवल बंगाल से बल्कि बाहर से भी भारी संख्या में पर्यटक दीघा घूमने आते हैं। हाल में सीएम ने चकला के कार्यक्रम से कहा है कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर अगले 6 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। हम तीर्थस्थलों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हर कोई कहता है कि बंगाल अब पर्यटन के लिए सबसे अच्छा गंतव्य है। साथ ही उन्होंने कहा, अगर आप दीघा जाएं तो जगन्नाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।

मंदिर के आसपास की जगहों को भी भव्य रूप से सजाया जायेगा

एक अधिकारी ने सन्मार्ग को बताया कि मंदिर के साथ ही आसपास के स्थानों को भी भव्य रूप से सजाया जायेगा। रास्ता चौड़ीकरण से लेकर अन्य कई कार्य किये जायेंगे। यहां की लाइटें भी बेहद ही अलग होंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in