Good News : बस कुछ दिनों का इंतजार और आ जायेगी एथेनॉल से चलने वाली पहली कार

Good News : बस कुछ दिनों का इंतजार और आ जायेगी एथेनॉल से चलने वाली पहली कार
Published on

नई दिल्ली : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि 100 प्रतिशत एथेनॉल पर चलने वाले नए वाहन अगस्त में लॉन्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि इसके जरिए पेट्रोल-डीजल से निर्भरता भी खत्म होगी। नितिन गडकरी ने हाइड्रोजन से चलने वाली कारें भी लॉन्च करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इस नई तकनीक से देश के किसानों को भी बड़ा फायदा होगा।

जल्द होगी लॉन्चिंग

नितिन गडकरी ने एथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियों को लेकर कहा, "अगस्त से मैं इथेनॉल पर 100 प्रतिशत चलने वाले वाहन लॉन्च करूंगा। बजाज, टीवीएस और हीरो ने 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिलें बनाई हैं। इन सभी की लॉन्चिंग जल्द ही की जाएगी।

कैसे काम करेगी यह कार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि टोयोटा की कैमरी कार जो कि अभी 60 फीसदी पेट्रोल और 40 फीसदी इलेक्ट्रिक माध्यम से चलती है, ठीक उसी की तरह अब जल्द ही 60 फीसदी एथेनॉल और 40 फीसदी बिजली से चलने वाली गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। इससे ईवी का मार्केट भी बढ़ेगा।

किसानों को होगा बड़ा फायदा

देश के परिवहन सेक्टर में एथेनॉल को नई क्रांति बताते हुए गडकरी ने कहा कि यह स्वदेशी और प्रदूषण मुक्त फ्यूल होगा। उन्होंने कहा कि इसे किसानों ने तैयार किया है क्योंकि अब एथेनॉल गन्ने के रस से बनाया जाता है, इसके चलते किसानों को भी बड़ा फायदा होगा।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in