Good News : हावड़ा से अब कर सकेंगे …

Good News : हावड़ा से अब कर सकेंगे …
Published on

कोलकाता : विस्टाडोम कोच यात्रा के दौरान प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए तैयार किये गये हैं। देश में कई ट्रेनों में ऐसे कोच पहले ही जोड़े जा चुके हैं। इस तरह के कोच में बड़ी-बड़ी कांच की खिड़कियां, शाही सुख-सुविधाएं सब मौजूद होती हैं, इसीलिए ऐसे कोच पर्यटकों के यात्रा अनुभव को पूरी तरह से बदल देते हैं। भारतीय रेलवे ऐसे कोचों को और अधिक ट्रेनों से जोड़ने की योजना बना रही है। ऐसे ही राज्य वासियों को रेलवे की ओर से एक खुशखबरी दी गई है और उस खुशखबरी में बताया गया है कि यात्री हावड़ा से विस्टाडोम कोच से यात्रा कर सकते हैं। हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट का किराया अधिक है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी अधिक मांग को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। राज्य के निवासियों के लिए हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस में ऐसे विस्टाडोम कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इससे इन दोनों ट्रेनों में सफर करने वाले लोग प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे के मुताबिक इन दोनों ट्रेनों में एक-एक विस्टाडोम कोच जोड़ा जाएगा। ये कोच चेयर कार होंगे और कोच की सीटें यानी सीटों को यात्रियों की इच्छा के अनुसार घुमाया जा सकेगा। पर्यटन के क्षेत्र में विस्टाडोम कोच पर्यटकों के लिए एक अलग अनुभव लेकर आया है।
नए विस्टाडोम कोच की विशेषता
* विस्टाडोम की सीट यात्री आराम के लिए एयर स्प्रिंग सस्पेंशन से लैस है
* इसके एक छोर पर एक बड़ी खिड़की के साथ ऑब्जर्वेटरी लाउन्ज है
* कोच में सीट के साथ आर्मरेस्ट के नीचे प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है
* इस कोच में डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के साथ-साथ, म्यूजिक लवर के लिए एंटरटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर लगे हैं
* विस्टाडोम कोच में एंट्रेंस के लिए बड़े दरवाजे के साथ आटोमेटिक स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट दरवाजे हैं
* कोच सीसीटीवी से लैस होने के साथ जीपीएस पर आधारित सार्वजानिक पता सह-यात्री सूचना प्रणाली से भी जुड़े हुए हैं
* इसमें मिनी-पैंट्री के साथ रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओवन, कॉफी मेकर, हॉट केस, वाश बेसिन आदि सेवाएं दी गई हैं

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in