

हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस लगातार कई ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन करती आ रही है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके तहत ही गोलाबाड़ी ट्रैफिक गार्ड में भी कम्प्यूटर व सिलाई मशीन से ट्रेनिंग दी जाती है। यह कार्यक्रम सीपी प्रवीण त्रिपाठी की अनुप्रेरणा से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन डीसी ट्रैफिक सुजाता वीणापाणि ने किया। इस बारे में गोलाबाड़ी ट्रैफिक गार्ड विप्लव कुमार मंडल ने बताया कि थाने में ही युवाओं को कंम्प्यूटर की जानकारी और सिलाई की ट्रेनिंग दी जाती है। इस कंम्प्यूटर सेंटर में 10 छात्र एवं सिलाई सीखने 8 बच्चे आते हैं। इन्हें ट्रेनर आकर उन्हें ट्रेनिंग देते हैं। इसके अलावा इन दोनों ही सेंटर में सीसीटीवी लगे हुए हैं जिससे विप्लव मंडल अपने ऑफिस से बैठकर ही उन सेंटर पर नजर रखते हैं। चूंकि लड़कियां भी इस ट्रेनिंग में शामिल हैं तो उनकी सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें रोजगार भी दिया जायेगा। इसे लेकर सहयोगी कंपनी मदद करेगी।