Girish Park : श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ से दुकान से प्लास्टिक के शेड हटाये गये

शेयर करे

गिरीश पार्क थाने की पुलिस श्रीमनि मार्केट के फुटपाथ के प्लास्टिक शेड हटाते हुए

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद राज्य पुलिस यात्रियों की आवाजाही के लिए समस्त इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। हालांकि सीएम ने एक महीने की मोहलत दी है। इस बीच गिरीश पार्क थाने की पुलिस शुक्रवार की सुबह विधान सरणी और तारक प्रमाणिक रोड के संयोग स्थल पर स्थित श्रीमनि मार्केट पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस पुलिस ने अवैध रूप से फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के दुकान का प्लास्टिक शेड व ढांचा को हटावा दिया। इस बीच कई लोगों ने पुलिस के अतिक्रमण हटाने पर पुलिस के कार्रवाई पर नाराजगी जतायी।

क्या कहना है फुटपाथ के हॉकरों का : श्रीमनि मार्केट में दुकान लगाने वाले हॉकर तिलक नस्कर ने कहा कि पुलिस बिना सूचना के लिए शुक्रवार की सुबह अतिक्रमण हटाओ के तहत दुकान के प्लास्टिक शेड हटाने के लिए आ गये। सुबह से दुकान नहीं खोल पाया हूं। सब्जी का डाला लगाने वाले पिंटू कुमार यादव ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से बारिश के समय दुकान चलाना मुश्किल हो गया।

रंजू मंडल ने कहा कि सिलाई का काम कर गुजारा करती है। आज पुलिस की अभियान के कारण दुकानदारी पुरी तरह बंद करना पड़ा। एक बुजुर्ग ने कहा कि इलाके में करीब 38 साल से कॉस्मेटिक्स की दुकान लगाते हैं। अब आगे जिस तरह कहा जाऐगा, उसी के अनुसार हम यहां दुकान लगायेंगे। हॉकर संतोष यादव ने कहा कि प्लास्टिक शेड हटाने से दुकान चलाना मुश्किल हो जाएगा है।

क्या कहना है हॉकर यूनियन के नेता का : सीटू हॉकर यूनियन नेता अरिंदम मुखोपाध्याय ने कहा कि पुलिस बिना पूर्व सूचना के इलाके में कार्रवाई कर गरीब हॉकरों का सामाग्री जब्त किया। यह एक तरफ से अन्याय है। यह सीएम के नियम का उल्लंघन है।

क्या कहना है पुलिस के अधिकारियों का : अतिक्रमण हटाने आए पुलिस के अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि इलाके में साफ-सफाई और यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिक्रमण को हटा कर छोटा किया जा रहा है। यह अभियान हॉकर उच्छेद से संबंध नहीं है। पुलिस सामाग्री जब्त के आरोप से इनकार किया है।

Visited 2,824 times, 672 visit(s) today
0
1

Leave a Reply

मुख्य समाचार

कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस
कोलकाता: पूर्वी झारखंड और आसपास के इलाकों में चक्रवात के प्रभाव के कारण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश
कोलकाता: उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में कथित प्रेमी जोड़े की बेरहमी से हुई पिटाई का मामला तूल पकड़ते जा रहा
नई दिल्ली: लोकसभा में आज सोमवार(01 जुलाई) को भारी हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष
कोलकाता : अस्पताल में जब इलाज में लापरवाही हुई तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस
नई दिल्ली: आज सोमवार (1 जुलाई) से देशभर में लागू किए गए नए कानून को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में प्रेमी जोड़े को बीच सड़क पर तालिबानी सजा दी गई है।
कोलकाता : न्यू मार्केट में गत शनिवार को श्रीराम आर्केड के सचिव से मारपीट की घटना के विरोध में व्यवसायियों
सालिसी सभा में महिला व उसके प्रेमी को बुलाया गया था अभियुक्त को बताया जा रहा है तृणमूल समर्थक मीडिया
नई दिल्ली: आज से देशभर में तीनों नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा
कोलकाता : 2025 की माध्यमिक परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा
नई दिल्ली: टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद भी भारतीय फैंस को लगातार झटका लग रहा है।  भारतीय
ऊपर