गंगासागर मेला 2026 : सियालदह मंडल की तैयारियों की जमीनी समीक्षा

तीर्थयात्रियों को नहीं होगी असुविधा, डीआरएम सियालदह का आश्वासन
गंगासागर मेला 2026 : सियालदह मंडल की तैयारियों की जमीनी समीक्षा
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आगामी पवित्र गंगासागर मेला को देखते हुए सियालदह के डीआरएम राजीव सक्सेना ने गुरुवार को काकद्वीप और नामखाना रेलवे स्टेशनों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे की तैयारियों और यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्रियों और तीर्थयात्रियों की सुविधा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने होल्डिंग एरिया की क्षमता और प्रबंधन व्यवस्था का आकलन किया, ताकि भीड़ नियंत्रण के साथ यात्रियों की आवाजाही सुचारु बनी रहे। टिकट काउंटरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने और एम-यूटीएस (मोबाइल यूटीएस) के अधिकतम उपयोग के निर्देश दिए गए, जिससे प्रतीक्षा समय कम हो सके। स्वच्छता और साफ-सफाई के तहत शौचालय परिसरों का निरीक्षण किया गया। डीआरएम ने 24 घंटे साफ-सफाई, पर्याप्त जलापूर्ति और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। इसके अलावा प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर में प्रकाश व्यवस्था की भी जांच की गई, ताकि शाम और रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजीव सक्सेना ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी यात्री या तीर्थयात्री को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से ‘सेवा-प्रथम’ दृष्टिकोण अपनाने को कहा और पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा तथा स्पष्ट सूचना संकेतकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। सियालदह मंडल ने भरोसा दिलाया है कि गंगासागर मेला 2026 के चरम दिनों से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए स्टेशनों की लगातार निगरानी की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in