Gangasagar Mela 2024 : कुछ ऐसी है इस बार के गंगासागर मेले की तैयारी

Gangasagar Mela 2024 : कुछ ऐसी है इस बार के गंगासागर मेले की तैयारी
Published on

बढ़ायी गयी डब्ल्यूबीटीसी की फेरी की संख्या

जीपीएस ट्रैकिंग, सिंगल कम्बाइन्ड टिकटिंग की रहेगी व्यवस्था

कोलकाता : हर बार की तरह इस साल भी गंगासागर मेला के लिये राज्य सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। गंगासागर मेला तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने में बड़ी भूमिका परिवहन विभाग की होती है। ऐसे में मेला को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग की तैयारी पूरी है। सूत्रों के अनुसार, इस बार गंगासागर मेला के लिये सरकारी व निजी बसों को मिलाकर 600 से अधिक बसें चलायी जायेंगी। इसके अलावा इस बार फेरी की संख्या भी बढ़ायी गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 23 दिसम्बर को परिवहन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. सौमित्र मोहन के नेतृत्व में विभाग की टीम ने गंगासागर मेला का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।

डब्ल्यूबीटीसी की फेरी की संख्या बढ़ायी गयी

सूत्रों ने बताया कि इस बार डब्ल्यूबीटीसी की ओर से पैसेंजर वेसल अथवा लांच की संख्या बढ़ायी गयी है। गंगासागर मेला के लिये इस बार डब्ल्यूबीटीसी की ओर से 22 फेरी चलायी जायेगी। वहीं पहले कहा गया था कि हुगली नदी जलपथ परिवहन की ओर से भी 10 फेरी चलायी जायेगी, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अपनी फेरी की मरम्मत नहीं करवा पाने के कारण हुगली नदी जलपथ परिवहन द्वारा फेरी नहीं दी जा सकेगी। ऐसे में डब्ल्यूबीटीसी की ओर से कुल 32 फेरी चलायी जायेगी। बीएलओए द्वारा 70 पैसेंजर वेसल चलाये जायेंगे। कुल मिलाकर परिवहन विभाग द्वारा 102 वेसल व लांच चलाये जायेंगे। वहीं इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी की ओर से 2 रो-रो वेसल चलाये जायेंगे जब​कि डब्ल्यूबीटीसी द्वारा 3 और पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल द्वारा 1 रो-रो वेसल चलाया जायेगा।

कुल 22 जेटी की गयी तैयार

गंगासागर मेला के लिये कुल 22 जेटी तैयार की गयी है। इनमें से 2 जेटी का निर्माण 5 जनवरी तक पूरा कर लिया जायेगा

ये जेटी लॉट-8, कचुबेड़िया, नामखाना, बेनुबन व चेमागुड़ी में तैयार की गयी हैं। इसके अलावा लॉट-8 से कचुबेड़िया और नामखाना से बेनुबन तक दो रूटों पर डब्ल्यूबीटीसी द्वारा चैनल मार्किंग का काम किया जा रहा है। कुल 24 मोटर ह्वीकल इंस्पेक्टरों की तैनाती मेला के दौरान की जायेगी।

अतिरिक्त ट्रेनें

पूर्व रेलवे के डीआरएम, सियालदह से परिवहन विभाग द्वारा सियालदह से नामखाना तक अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की अपील की गयी है। 11 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की अपील की गयी है।

विशेष किराये पर दिये जायेंगे कम्बाइन्ड टिकट

पिछले साल की तरह इस साल भी विशेष किराये पर कम्बाइन्ड टिकट की व्यवस्था रहेगी। बाबूघाट और हावड़ा स्टेशन से टिकट जारी किया जायेगा जिसके तहत बाबूघाट/हावड़ा स्टेशन से लॉट-8 तक आने-जाने की सुविधा होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in