46 लोगों का फेकों पद्धति से नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन

46 लोगों का फेकों पद्धति से नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन
Published on

कोलकाता : स्व रूबी देवी मुकीम( धर्मपत्नी कांति लाल मुकीम)की पुण्य स्मृति पर उनकी यादों को समर्पित करते हुए हर्षवर्धन जेम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रेम मिलन (कोलकाता) के बैनर तले गुरुवार को रवींद्र सरणी स्थित प्रेम मिलन (कोलकाता) के नेत्र चिकित्सालय केंद्र में नि:शुल्क आंख ऑपरेशन का आयोजन किया गया।

इस अवसर चेयरमैन डॉ चंद्रकांत सराफ, कांति लाल मुकीम, चित्रा मुकीम, नीरा सेठ, रिया मुकीम , बिमल चंद जैन बतौर अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर कांति लाल मुकीम ने कहा कि सचमुच प्रेम मिलन अंधेरे से घिरे लोगों के जीवन में उजाला कर रही है। चित्रा मुकीम ने कहा कि कुदरत का खूबसूरत तोहफा है आंखें। नीरा सेठ ने भी कमोवेश यही बातें कहीं।

रिया मुकीम ने कहा कि परमात्मा ने बड़ी फुरसत से शरीर के सबसे संवेदनशील अंग आंख को बनाया है। बिमल चंद जैन ने कहा कि सचमुच प्रेम मिलन (कोलकाता) की सेवा अतुलनीय है। चेयरमैन डॉ चंद्रकांत सराफ ने कहा कि आज 46 लोगों का मुफ्त आॅपरेशन फेको पद्धति से डॉ. शुभरो घोषाल, रेणु सिंह प्रसेनजीत सेन की देखरेख में किया गया। राज कुमार बगला मनोज जयसवाल, आकाश सिंह , नीतीश चौधरी सक्रिय रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in