Tuesday Mantra : मंगलवार का रखते हैं व्रत तो न करें … | Sanmarg

Tuesday Mantra : मंगलवार का रखते हैं व्रत तो न करें …

कोलकाता : मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है। साथ ही, मंगलवार का व्रत भी रखा जाता है। चूंकि मंगलवार व्रत हनुमान जी के लिए होता है इसलिए नियमों का पालन जरूरी है।

ऐसे में आइये जानते हैं कि मंगलवार के दिन किन नियमों का पालन करते हुए व्रत रखना चाहिए।
कब से शुरू करें मंगलवार व्रत?
किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से व्रत रखना शुरू करना चाहिए। फिर 21 या 45 मंगलवार तक व्रत का पालन करना चाहिए। यह शुभ संख्या होती है। 21 या 45 मंगलवार के बाद अगले मंगलवार को व्रत का उद्यापन करना चाहिए।
क्या हैं मंगलवार व्रत के नियम?
मंगलवार व्रत के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि यह व्रत ब्रह्मचर्य के साथ पूर्ण करें। मंगलवार व्रत के दौरान ज्यादा से ज्यादा हनुमान जी और श्री राम के नाम का जाप करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा करें और बंदर को कुछ खिलाएं। मंगलवार के व्रत में मात्र एकबार ही भोजन करना जरूरी माना गया है। इसका पालन करें। मंगलवार व्रत जब तक रख रहे हैं तब तक काले या सफेद वस्त्र धारण करने से बचें। मंगलवार व्रत के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को बूंदी चढ़ाएं। मंगलवार व्रत में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा नारंगी रंग का पूजा में प्रयोग करें।पूजा के दौरान नारंगी वस्त्र धारण करें और हनुमान जी को नारंगी रंग के फूल चढ़ाएं।

क्या हैं मंगलवार व्रत के लाभ?

मंगलवार का व्रत रखने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और व्रती के सभी संकट हर लेते हैं। मंगलवार का व्रत रखने से मंगल ग्रह मजबूत होता है और मंगल दोष दूर हो जाता है। मंगलवार का व्रत रखने से व्रती को समाज में मान-सम्मान और यश प्राप्त होता है। व्यक्तित्व में हनुमान जी की कृपा से बल और साहस का संचार होने लगता है। कर्ज से छुटकारा मिलता है और नौकरी में आ रही बाधा दूर होती है। निसंतान दंपत्ति अगर ये व्रत रखें तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।

आप भी मंगलवार का व्रत रखने से पहले यहां बताये गए सभी नियमों का ध्यान रखें और उनका पालन करें तभी आपका व्रत फलित होगा।

Visited 113 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर