

हावड़ा : उलूबेड़िया-1 बीडीओ कार्यालय के कैंटीन में आग लग गई। एक कैंटीन कर्मचारी घायल हो गया। फिलहाल उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आग फिलहाल नियंत्रण में है। यह घटना बुधवार सुबह घटी। ऐसा माना जा रहा है कि आग कैंटीन के गैस ओवन से शुरू हुई। रसोईघर में आग लगने के बाद यह तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई। घटना में घायल हुई महिला कैंटीन में रसोइया का काम करती थी। फिलहाल उनका इलाज उलुबेरिया शरत चंद्र चटर्जी सरकारी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। खबर मिलने के बाद उलूबेरिया-1 ब्लॉक के बीडीओ एचएम रियाजुल हक घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों की सक्रियता के कारण एक बड़ा खतरा टल गया। इसके बाद, सामान को तुरंत कैंटीन से बाहर निकाल दिया गया। सबसे पहले बीडीओ कार्यालय के कर्मचारियों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद एक दमकल गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया।