हर नागरिक को मिलनी चाहिये सुरक्षा : रिजिजू

रिजिजू ने शुभेंदु और राजू बिस्ता के साथ किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
पीड़ितों से मुलाकात करते किरेन रिजिजू, शुभेंदु अधिकारी व राजू बिस्ता
पीड़ितों से मुलाकात करते किरेन रिजिजू, शुभेंदु अधिकारी व राजू बिस्ता
Published on

कोलकाता : उत्तर बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से तबाह इलाकों का दौरा करने पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर हुए हमले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है, और अगर रिपोर्ट देने में देरी हुई तो विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की जाएगी। रिजिजू ने कहा, ‘यह मामला सिर्फ एक सांसद या विधायक का नहीं है, बल्कि देश के हर नागरिक को सुरक्षा मिलनी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। यदि देरी हुई तो संसद के विशेषाधिकारों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।’

उन्होंने उत्तर बंगाल के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। रिजिजू के साथ विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और दार्जिलिंग के सांसद राजू बिस्ता भी मौजूद थे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उत्तर बंगाल में पिछले दिनों भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़ आई है, जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं। सोमवार को राहत कार्यों के दौरान जलपाईगुड़ी के नागराकाटा क्षेत्र में सांसद मुर्मू और विधायक घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।

जेएमबी की भूमिका हो सकती है : शुभेंदु

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) जैसे आतंकी संगठनों की भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘हमले में ‘जिहादी तत्वों’ का हाथ है, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस संरक्षण दे रही है। भारत-बांग्लादेश सीमा पास होने के कारण जेएमबी और अन्य आतंकी संगठनों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से यह भी पूछा गया है कि अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, और वे इस मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। अधिकारी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेशी घुसपैठिए राज्य में सक्रिय हैं और जनसांख्यिकी बदलने की टीएमसी की साजिश खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये क्षतिपूर्ति

इस बीच, भाजपा ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रु. का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी घटना का संज्ञान लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। रिजिजू, अधिकारी और बिस्ता ने एसएसबी और एनडीआरएफ की चल रही राहत और बचाव कार्रवाइयों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘हमने विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की और राहत कार्यों में लगे जवानों का मनोबल बढ़ाने पर जोर दिया।’भाजपा ने संकेत दिया है कि इस घटना के खिलाफ उसका राज्यव्यापी आंदोलन और तेज होगा, और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in