हावड़ा मॉब लिंचिंग : सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

आरोपितों की पहचान की कवायद तेज
3 accused arrested in Tehatta mob lynching case!
सांकेतिक फोटो
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा: आंदुल रोड के भरपाड़ा इलाके में मोबाइल छिनताई के आरोप में युवक की सामूहिक पिटाई से हुई मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को हावड़ा सिटी पुलिस ने आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज जुटाने का काम शुरू किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फुटेज में कई लोगों को युवक को घेरकर मारपीट करते देखा गया है, जिनकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक शेख अलाउद्दीन (30) के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का प्राथमिक निष्कर्ष सामने आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे अत्यधिक आंतरिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है, ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने युवक को बचाने या पुलिस को सूचना देने की कोशिश क्यों नहीं की। इस बीच मृतक के परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हावड़ा सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in