Eden Gardens : 5 को इडेन के इर्द-गिर्द सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद

Eden Gardens : 5 को इडेन के इर्द-गिर्द सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद
Published on

4 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात, ड्रोन से की जा सकती है निगरानी

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : आगामी 5 नवंबर को ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर कोलकाता पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मैच के दिन महानगर में 4 हजार पुलिस कर्मी मैदान और आसापास के इलाकों में तैनात रहेंगे। इसकी जानकारी कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत कुमार गोयल ने दी है। गुरुवार को लालबाजार में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 नवंबर को होने वाले मैच में करीब 65 हजार दर्शकों के मैदान में पहुंचने की उम्मीद है। देश और विदेश से दोनों टीमों के समर्थक पहुंचेंगे। ऐसे में पुलिस की ओर से क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। कोलकाता पुलिस के एडिशनल सीपी 1 मुरलीधर शर्मा और ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक रूपेश कुमार ट्रैफिक को संभालेंगे। मैच देखने के लिए आने वाले लोगों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉनिटरिंग करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in