ईडी ने 19 जून को मलय घटक को दिल्ली बुलाया

Published on

कोर्ट के आदेश पर 15 दिनों का दिया गया है समय
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोयला तस्करी मामले में ईडी दिल्ली की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक को दिल्ली ​स्थित ईडी कार्यालय में 19 जून को तलब किया गया है। इधर, इसी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को गुरुवार 8 जून को कोलकाता स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में तलब किया गया है। इसके पहले भी कानून मंत्री मलय घटक को ईडी द्वारा 9 बार बुलाया जा चुका है। कोयला तस्करी मामले में ईडी के बार-बार तलब करने के खिलाफ राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक ने ​दिल्ली हाई कोर्ट का रूख किया था। उनका कहा था कि वे एक बार जाकर अपना बयान दर्ज करवा चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें बार-बार तलब किया जा रहा है। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। इसके जवाब में ईडी ने कहा था कि अधिकारियों को उनके खिलाफ कुछ नये तथ्य मिले हैं, जिस बारे में उनसे पूछताछ की जानी है। इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने ईडी को उन्हें समय देकर बुलाने को कहा था। इसके लिए ईडी ने उन्हें इस बार 15 दिनों का समय दिया है। कोर्ट ने उन्हें रक्षा कवच देते हुए ईडी को सहयोग करने को कहा है। ​ईडी की टीम ने उन्हें ईमेल के जरिये तीन बार नोटिस भेजी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in