

कोलकाता: पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के अंतर्गत सेवड़ाफुली और बैंडेल स्टेशनों पर सघन टिकट जांच एवं निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) डॉ. उदय शंकर झा के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक श्री राहुल रंजन, मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक श्री हरिनारायण गंगोपाध्याय तथा वाणिज्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना, यात्री अनुशासन को सुदृढ़ करना तथा स्टेशन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना था। अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किए सामान ले जाने की अनियमितताओं पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही यात्री अनुशासन, स्टेशन की आय में वृद्धि, वित्तीय वर्ष 2025-26 के टिकट जांच लक्ष्यों की प्राप्ति, स्टेशन परिसर की स्वच्छता और यात्री सुविधाओं के सुचारु संचालन को भी प्राथमिकता दी गई। सेवड़ाफुली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 5 व 6 के समीप परिसंचरण क्षेत्र, अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पार्किंग स्टैंड, मुख्य बुकिंग कार्यालय, महिला प्रतीक्षालय तथा फुट ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनों (एटीवीएम) की कार्यप्रणाली की भी जांच की गई। टिकट जांच कर्मचारियों को प्लेटफॉर्म तथा प्रवेश-निकास बिंदुओं पर तैनात किया गया। बैंडेल स्टेशन पर परिसंचरण क्षेत्र, प्लेटफॉर्म सतह, फुट ओवर ब्रिज, पे-एंड-यूज शौचालय, एस्केलेटर, ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड (टीआईबी), कोच इंडिकेशन बोर्ड (सीआईबी) तथा एटीवीएम का निरीक्षण किया गया। रेलवे अधिकृत पार्किंग स्टैंड और पीने के पानी की गुणवत्ता की भी जांच की गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रियों से संवाद कर स्टेशन सुविधाओं पर उनकी प्रतिक्रिया भी प्राप्त की। रेलवे नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए 2,02,290 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।