Kolkata News: कोलकाता में खुलेगा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मॉल

Kolkata News: कोलकाता में खुलेगा पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मॉल
Published on

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मॉल बनने जा रहा है। इसका निर्माण शहर के अलीपुर में हो रहा है। बता दें कि फीनिक्स ग्रैंड विक्टोरिया, जिसे पूर्वी भारत का सबसे बड़ा मॉल माना जाता है, कोलकाता में निर्माणाधीन है। यह मॉल शहर के अलीपुर क्षेत्र में बन रहा है। इसके लिए साल 2021 में जमीन अधिग्रहण किया गया था।

द फीनिक्स मिल्स ने फरवरी 2021 में डायमंड हार्बर रोड के पास बाजार विकसित करने के लिए जमीन का अधिग्रहण किया था। इसके लिए 7.48 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया। यह कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी माइंडस्टोन मॉल डेवलपर्स ने 300 करोड़ रुपये में किया था।

325-350 घरों का भी होगा निर्माण

फीनिक्स मिल्स कंपनी ने बाद में एक प्रीमियम और लक्जरी आवास परियोजना विकसित करने के लिए फरवरी 2023 में अलीपुर में 414 करोड़ रुपये से अधिक की 5.5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया। प्रस्तावित परियोजना में 1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक बिक्री योग्य क्षेत्र की कुल विकास क्षमता होगी। इसमें 325-350 घर शामिल होंगे, जिनका अनुमानित बिक्री मूल्य 2,300 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

मीडिया से बातचीत में फीनिक्स मिल्स के प्रबंध निदेशक शिशिर श्रीवास्तव ने कहा कि यह अधिग्रहण कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में चुनिंदा रूप से प्रमुख आवासीय परियोजनाओं को विकसित करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। हम अलीपुर में शहर के केंद्र में नये प्रोजेक्ट के साथ कोलकाता में अपने पदचिह्न का विस्तार करने में जुटे हैं।

अलीपुर एक सुस्थापित उच्च स्तरीय क्षेत्र है जो अपने उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी और पहुंच के लिए जाना जाता है। कोलकाता के सबसे प्रीमियम इलाकों में से एक के रूप में पहचाना जाने वाला अलीपुर प्रतिष्ठित स्मारकों, मनोरंजक सुविधाओं, अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों से सुशोभित है। यह इलाका अपने शानदार आवासों, सुव्यवस्थित पार्कों और हरे-भरे फुटपाथों के कारण अत्यधिक लोकप्रिय है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in