Durga Puja 2023 : … तो शुरू हो गई ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी

Durga Puja 2023 : … तो शुरू हो गई ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों की मनमानी
Published on
ऑटो का न्यूनतम भाड़ा 10 रुपये के बजाय 15 रुपये हुआ

कोलकाता : महानगर में जहां इन दिनों लोग दुर्गा पूजा के रंग में रंगे नजर आ रहे है वहीं दूसरे ओर ऑटो वालों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। दुर्गा पूजा के आते ही ऑटो वालों ने न्यूनतम 10 रुपये के किराये को बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है। इनका कहना है कि साल भर में एक बार तो पूजा के दौरान कमाने का मौका मिलता है, पूजा के बाद फिर से हम पुराने किराये पर वापस आ जायेंगे। वहीं यात्रियों का कहना है कि कुछ भी होता है तो यह ऑटो वाले अपने अनुसार किराया बढ़ा देते है। कभी रास्ता जाम का हवाला देते हैं तो कभी पूजा का। ऐसे में हमारे जैसे लोगों की मजबूरी होती है, जिस कारण हमें इनके द्वारा मांगे गये किराये को देना पड़ता है। यहीं हाल टैक्सी वालों का है। पहले ही पूछते हैं कहां जाइयेगा। कम दूरी के पैंसेंजर तो उठाते ही नहीं है और अधिक दूरी के लिए एकमुश्त रकम मांगते हैं मसलन अगर आपको सेंट्रल एवेन्यू से टालीगंज जाना है तो न्यूनतम 350 रु.। सेंट्रल एवेन्यू से हावड़ा स्टेशन जाना हो तो 200 रु.। लेकटाउन और साल्टलेक जाना हो तो 350 से 400 रु.। पूछिये क्यों इतना किराया तो जवाब है बहुत जाम है। मीटर से क्यों नहीं जाइयेगा इसका जवाब है नहीं पोसात है। बीके पॉल से एमजी रोड जाने वाले ऑटो ड्राइवर ने बताया कि दुर्गापूजा को देखते हुए इस रुट के सभी ऑटो वालाें ने न्यूनतम किराये को 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in