Durga Puja 2023 : यहां दिखेगी ‘Harry Potter की जादुई दुनिया’

Durga Puja 2023 : यहां दिखेगी  ‘Harry Potter की जादुई दुनिया’
Published on

श्रमिक वर्ग के बच्चे यहां आकर अम्यूजमेंट पार्क का ले सकेंगे मजा

पानीहाटी : हैरी पोर्टर की जादुई दुनिया ने सभी को आकर्षित किया है चाहे वह बच्चे हों या वयस्क। सभी के लिए उसकी दुनिया में जा पाना रोमांचक अनुभव होगा। इसे ही ध्यान में रखते हुए और विशेषकर बच्चों की पूजा को ध्यान में रखते हुए सोदपुर के नवोदय संघ ने इस साल पूजा पंडाल की थीम हैरी पोर्टर की जादुई दुनिया को बनाया है। सोदपुर के 3 नंबर देशबंधु नगर में यह पंडाल बन रहा है। पूजा कमेटी के प्रमुख तीर्थंकर घोष ने बताया कि इस साल 71वीं पूजा का आयोजन हम कर रहे हैं। गत वर्ष मोटर व मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स से हमने पंडाल का निर्माण करवाया था जिसे खूब पसंद किया गया अतः इस साल भी हमारी कोशिश थी कि यहां कुछ ऐसा दिखाया जाये जो पूरे बैरकपुर अंचल में नहीं हो। इस अंचल में एक बड़ा वर्ग श्रमिकों का है जिनके बच्चों ने सिर्फ टीवी में ही अम्यूजमेंट पार्क को देखा है अतः उन बच्चों को भी हम किसी विदेशी अम्यूजमेंट पार्क के रोमांच का अनुभव इसके जरिये करवा सकेंगे। पंडाल के निर्माण में फाइबर, कपड़े का ज्यादा इस्तेमाल किया गया, ना केवल बाहर से बल्कि पंडाल के भीतर भी हुबहू जादुई नगरी को कलाकारों ने उतार दिया है। थीम के अनुरूप मां की प्रतिमा होगी और 3 डी एलईडी लाइट इसके तिलिस्म को और भी आकर्षक रूप में प्रस्तुत करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in