Durga Puja 2023 : अगर जाना है शॉपिंग करने तो ये खबर है आपके काम की !

Durga Puja 2023 : अगर जाना है शॉपिंग करने तो ये खबर है आपके काम की !
Published on

कोलकाता : दुर्गा पूजा में अब महज 14 दिन शेष है। लोग जमकर खरीददारी करने में जुट गए हैं। कई पूजा पंडालों का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण पर है। शहर की वि‌भिन्न सड़कों पर पूजा आयोजकों द्वारा होर्डिंग और बैनर लगाने का काम चालू हो गया है। ऐसे में मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट और बड़ाबाजार में रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आ रहे हैं। त्योहारों के मौसम के मद्देनजर बड़ाबाजार में कोलकाता व आसपास के जिलों के अलावा दूसरे राज्य के लोग भी खरीदारी करने आ रहे हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति या व्यवसायी के साथ कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है। अभी से कोलकाता पुलिस के डीडी के वॉच सेक्शन के अधिकारी बाजारों में गश्त लगा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न थानों के एंटी क्राइम ऑफिसर भी दिन भर इलाके में गश्त लगा रहे हैं।

कई मार्केट के इंट्री व एग्ज‌िट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ती देख वहां पर आने वाले चोर व पॉकेटमारों पर नजर रखने के लिए पुलिस की तरफ से कई मार्केट के इंट्री व एग्ज‌िट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे खासतौर पर दुर्गा पूजा की खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों की निगरानी के लिए लगाए गए हैं। खासतौर पर न्यू मार्केट, बड़ाबाजार के एम.जी रोड, सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, सत्यनारायण एसी मार्केट में नए कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग लालबाजार कंट्रोल रूम से की जा रही है। इसके अलावा पॉकेटमारों को पकड़ने के लिए कोलकाता पुलिस के डीडी के वॉच सेक्शन और एंटी स्नेचिंग सेक्शन के अधिकारी भी इलाके में नजर रख रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमूमन दुर्गा पूजा के एक महीने पहले से बड़ाबाजार इलाके में पॉकेटमारी और चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

अभी तक चोरी का मामला नहीं आया सामने

पिछले तीन साल में औसतन रोजाना जहां 5 से 6 चोरी की घटनाएं सप्ताह में घटती थीं, वहीं अब तक इस बार एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूजा से पहले व‌िभिन्न राज्य से केपमारों का गिरोह भी बड़ाबाजार में सक्रिय हो जाता है। ये लोग खुद को कभी पुलिस तो कभी ईडी अधिकारी बनकर नकद रुपये ले जाने वाले लोगों को शिकार बनाते हैं। ऐसे में इस तरह के गिरोह का कोई शिकार न बने इसके लिए पुलिस भी विशेष नजरदारी अभियान चला रही है।

क्या कहना है डीसी सेंट्रल का ?

डीसी सेंट्रल दिनेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले मार्केट में खरीदारी करने आ रहे लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। विभिन्न मार्केट के इंट्री व एग्ज‌िट प्वाइंट पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी थानों की एंटी क्राइम टीम को सड़कों पर रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की संद‌िग्ध गतिविधि करने वाले व्यक्ति को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि न्यू मार्केट और बड़ाबाजार इलाके में पुलिस की ओर से विशेष नजरदारी चलायी जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in