Durga Puja 2023 : आखिरी Weekend पर मॉल्स में उमड़ी भीड़ | Sanmarg

Durga Puja 2023 : आखिरी Weekend पर मॉल्स में उमड़ी भीड़

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा के लिये अंतिम वीकेंड यानी शनिवार को लोगों की भारी भीड़ मार्केट से लेकर मॉल तक में उमड़ी। वहीं आज पूजा से पहले अंतिम रविवार होगा। ऐसे में आज काफी अधिक भीड़ की उम्मीद की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बार की भीड़ ने वर्ष 2019 यानी कोविड काल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है और 30 से 35% अधिक भीड़ इस बार हो रही है। ना केवल मार्केट और मॉल बल्कि अंतिम वीकेंड का लुत्फ लोगों ने रेस्टोरेंट में भी जमकर उठाया। इस दिन लंच से ही रेस्टोरेंट में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

सिनेमा हॉल ने तोड़ा रिकॉर्ड : अंबुजा नेवटिया ग्रुप के होलटाइम डायरेक्टर (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) रमेश पाण्डेय ने सन्मार्ग से कहा, ‘वर्ष 2019 की तुलना में इस बार लगभग 35% की बढ़ोतरी हुई है। सिनेमा ने भी पिछले बार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज अंतिम रविवार है और अंतिम वीकेंड पर केवल सिटी सेंटर 1 में ही फुटफॉल 1 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। शनिवार को भारत-पाकिस्तान के मैच के बावजूद काफी लोगों की भीड़ उमड़ी। मॉल में एलईडी स्क्रीन में मैच देखते हुए लोगों ने समय बिताया।’

शॉपिंग के साथ पंडाल हॉपिंग है चालू : साउथ सिटी प्रोजेक्ट्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनमोहन बागड़ी ने बताया, ‘काफी अच्छा फुटफॉल हो रहा है। शॉपिंग के साथ पंडाल हॉपिंग भी लोगों ने चालू कर दी है। मॉल में लोगों ने अंतिम वीकेंड पर शॉपिंग के साथ ही बड़े स्क्रीन पर मैच देखने का आनंद भी उठाया। आज यानी अंतिम रविवार को लगभग डेढ़ लाख फुटफॉल होने की उम्मीद है। ’

लोगों में चढ़ा उत्सव का खुमार: एक्रोपॉलिस मॉल के जीएम के. विजयन ने कहा, ‘महालया के साथ लोगों में उत्सव का खुमार चढ़ चुका है। पूजा से पहले अंतिम वीकेंड पर लोगों की अच्छी भीड़ मॉल में देखी गयी।

लोग मॉल में आकर शॉपिंग के साथ खाना-पीना और हैंगआउट भी कर सकते हैं। रात 11 बजे तक लोग शॉपिंग कर सकते हैं, ऐसे में आज अंतिम र​विवार को काफी भीड़ होने की उम्मीद है। ’

रेस्टोरेंट में पिछली बार से 15% अधिक फुटफॉल: शॉपिंग के साथ लोग खाने-पीने का भी लुत्फ उठा रहे हैं। पिछली बार की तुलना में इस बार रेस्टोरेंट इण्डस्ट्री में 15% अधिक फुटफॉल है। होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एचआरएईआई) के प्रेसिडेंट सुदेश पोद्दार ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले के वीकेंड काफी अहम होते हैं। पूजा में फुटफॉल इस बार 15 से 20% अधिक रहने की उम्मीद है। चूंकि पंचमी से छुट्टियां हो रही हैं, ऐसे में गुरुवार और शुक्रवार को भी काफी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

Visited 77 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर