Durga Puja 2023 : सियालदह व हावड़ा स्टेशन पर

Durga Puja 2023 : सियालदह व हावड़ा स्टेशन पर
Published on

दुर्गापूजा की तैयारियां शुरू, सियालदह व हावड़ा में खुले रिजर्वेशन काउंटर्स
अगले 4 रविवार को सुबह 8 बजे से खुलेंगे काउंटर्स
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बंगाल में दुर्गापूजा का अपना क्रेज है। ऐसे में कई लोग हैं जो पूजा को घूमकर मनाना चाहते हैं। यात्रा के शौकीन बंगाली लोग लोकप्रिय स्थलों पर पूजा की छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं। वे हाई स्पीड/सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों में आरामदायक यात्रा की तलाश में हैं। 'षष्ठी' के लिए पूजा बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के लोग अब अपनी पसंद की आरामदायक हाई स्पीड ट्रेनों में बर्थ पाने के लिए तैयार हैं। पूर्व रेलवे भी पूजा बुकिंग के लिए आसान पहुंच प्रदान करके यात्रा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बहुत उत्सुक है। बुकिंग के विश्लेषण से पता चलता है कि पूजा की छुट्टियों के दौरान यात्रा के लिए ट्रेनों की मांग उत्तर बंगाल के मार्गों पर अधिक है क्योंकि दार्जिलिंग हिमालय और डुआर्स क्षेत्र हमेशा उच्च पसंद वाले क्षेत्र रहे हैं। सुखद, शांतिपूर्ण और सुरक्षित यात्रा के लिए यात्री हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल, पदातिक एक्सप्रेस जैसी हाई स्पीड/सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों को पसंद करते हैं। लोकप्रिय गंतव्यों का अगला सर्किट दिल्ली – शिमला – कश्मीर है जिसके लिए राजधानी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, कालका मेल आदि ट्रेनों की मांग देखी गई है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, पूर्व रेलवे ने सियालदह डिविजन के 34 यात्री आरक्षण कार्यालयों को अगले 4 रविवारों को केवल सुबह में खुला रखने का निर्णय लिया है। कोलकाता और उपनगरीय क्षेत्रों जैसे जादवपुर, सोनारपुर, बारासात, बारुईपुर, नैहाटी, टॉलीगंज आदि में आरक्षण बुकिंग काउंटर इन रविवारों को सुबह के दौरान खुले रहेंगे। हावड़ा डिविजन में भी, सभी आरक्षण कार्यालय अगले 4 रविवार यानी 25 जून, 2, 9 और 16 जुलाई को केवल सुबह के समय 8 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in