Dum Dum Fire : दमदम के झोपड़ी में लगी भयावह आग

Dum Dum Fire : दमदम के झोपड़ी में लगी भयावह आग
Published on

दमदम : दमदम की झोपड़ी में भयावह आग लग गयी। दमदम में सुधीर शूर कॉलेज के पीछे एक झुग्गी बस्ती में शनिवार दोपहर आग लग गई। धमाकों की दूर-दूर तक आवाज सुनाई दे रही थी। दरअसल, दमदम के छाताकाल इलाके में एक झुग्गी बस्ती में अचानक आग लग गई। पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने झुग्गी के बगल वाली नहर से पानी लिया और आग बुझाने लगे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गई हैं। संकरी गली होने के कारण आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी तेज गति से काम करना पड़ा।
कई झुग्गियां पहले ही जलकर खाक हो चुकी हैं। आग की तीव्रता इतनी है कि आसपास के इलाके में आग तेजी से फैलने लगी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक आग गैस सिलेंडर फटने से लगी है। हताहतों की संख्या और क्षति की सीमा अभी तक ज्ञात नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in