चक्रवात के असर से दीघा के समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें, लोगों को किया गया सतर्क

सभी मछुआरों को भी समुद्र से लौट आने का निर्देश दिया गया है।
दीघा में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सतर्क करने के लिए की जा रही माईकिंग
दीघा में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को सतर्क करने के लिए की जा रही माईकिंग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

खड़गपुर : बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और चक्रवात की वजह से शुक्रवार को पूर्व व पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जिले में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जतायी जा रही है। जिसे लेकर तीनों जिलों में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। चक्रवात के असर से पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा और आसपास के इलाके में समुद्र से ऊंची लहरें भी उठने लगी है। प्रशासन की ओर से गुरुवार को माइकिंग कर लोगों को समुद्र किनारे नहीं जाने का निर्देश जारी किया गया। सभी मछुआरों को भी समुद्र से लौट आने का निर्देश दिया गया है। भारी बारिश को देखते हुए पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर टाउन में नगर पालिका प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बारिश के दौरान जलजमान नहीं होने पाए। इसके लिए नगरपालिका की ओर से खड़गपुर के झपाटापुर समेत विभिन्न जगहों पर स्थित कई बड़े नालों की साफ सफाई भी करायी गयी है। ताकि बारिश का पानी आसानी से निकल सके। वहीं भारी बारिश होने पर नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने और इसकी वजह से घाटाल में फिर बाढ़ आने की आशंका भी जतायी जा रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है और राहत के सभी सामानों को जिला प्रशासन की ओर से पहले ही इकट्ठा कर लिया गया है। ताकि बाढ़ आने की स्थिति में लोगों के बीच राहत के सभी सामानों को तुरंत उपलब्ध करा दिया जा सके। निम्न दबाव के कारण खड़गपुर और मिदनापुर टाउन समेत विभिन्न जगहों पर गुरुवार को भारी बारिश हुई जबकि शुक्रवार को जिले में कई जगहों पर अति भारी बारिश होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in