Driving License और रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड मिल सकेगा इस महीने के अंत से

Published on

 सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य सरकार के परिवहन विभाग की विशेष पहल के तहत लाेगों को ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के स्मार्ट कार्ड मिलेंगे। इस महीने के अंत से ही इस परिसेवा की शुरुआत हो सकती है। इस बारे में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के कार्ड अलग-अलग जिलों में अलग – अलग तरीके से निकाले जाते थे, लेकिन अब क्यूआर बेस्ड स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की जा रही है। इससे परिवहन विभाग अब सीधे तौर पर जुड़ेगा जबकि पहले ऐसा नहीं था। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल एनआईसी और वाहन पोर्टल के साथ ही इसे डाक विभाग से जोड़ने का काम किया जा रहा है। यह काम होते ही लोगों को स्मार्ट कार्ड के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन मिल सकेगा।
2020 में बंद कर दिया गया था कार्ड
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 में ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड देना बंद कर दिया गया था। इसका कारण था कि अलग-अलग जिलों से अलग-अलग प्रकार के कार्ड बनाये जाते थे, ऐसे में कार्ड की गुणवत्ता भी अलग रहती थी। जिलों में अब भी कार्ड दिये जाते हैं, लेकिन कोलकाता में मार्च 2020 से यह बंद कर दिया गया है। अब जिस स्मार्ट कार्ड को जारी किया जायेगा, उसे डाक विभाग द्वारा लोगों तक पहुंचाया जायेगा।
साइज में होगा एटीएम कार्ड की तरह
परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये क्यूआर बेस्ड स्मार्ट कार्ड का साइज एटीएम कार्ड की तरह होगा। एक एटीएम कार्ड का साइज लगभग 85.60एमएम × 53.98एमएम (3.370 इंच× 2.125 इंच)होता है। ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन दोनों ही कार्ड के साइज एक तरह के होंगे।
इस रंग का होगा नया स्मार्ट कार्ड
बताया गया कि नया स्मार्ट कार्ड सिल्वर अथवा सफेद रंग का होगा। ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन दोनों ही स्मार्ट कार्ड के रंग एक समान होंगे।
पूरे पश्चिम बंगाल के लिए होगी एक यूनिट
पूरे पश्चिम बंगाल के लिए एक ही यूनिट रहेगी जहां से ये स्मार्ट कार्ड डिस्पैच किये जायेंगे। मौजूदा समय में कोलकाता में कार्ड बंद है और मोबाइल पर ही लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के पेपर आ जाते हैं। काफी लोग इन पेपर्स के कार्ड बनवा लेते हैं, इनमें लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन संबंधी जानकारियां तो सही रहती हैं, लेकिन कार्ड का परिवहन विभाग से कोई लेना-देना नहीं रहता। हालांकि अब इस महीने के अंत से परिवहन विभाग की ओर से ही स्मार्ट कार्ड दिये जायेंगे। नये सिस्टम की शुरुआत के बाद जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन करेंगे, उन्हें स्मार्ट कार्ड मिलेगा। वहीं जिनके पास पुराना डीएल और आरओसी है, अगर उन्हें कार्ड के रूप में ये चाहिये तो इसके लिये अपने-अपने आरटीओ के पास आवेदन करना होगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in