धनतेरस से पहले इस दिन करें शॉपिंग, पूरे साल घर में रहेगा लक्ष्मी …

धनतेरस से पहले इस दिन करें शॉपिंग, पूरे साल घर में रहेगा लक्ष्मी …
Published on

कोलकाता : नवंबर आते ही दीपावाली की धूम शुरू हो गई है। इससे बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। दुकानदार जहां धनतेरस को लेकर तैयारी में जुट गए हैं, तो वहीं, आमलोग भी खरीदारी के लिए धनतेरस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस साल धनतेरस के पहले एक ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है, जो खरीदारी के लिए धनतेरस से भी उत्तम दिन माना जा रहा है। इस साल धनतेरस 10 नवंबर को है, लेकिन उससे पहले 4 और 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं। पुष्य नक्षत्र योग को सोना-चांदी, जमीन, भवन और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बेहद शुभ माना गया है।

इस दिन करें खरीदारी
ज्योतिषीय गणना के अनुसार 4 नवंबर को बुधादित्य योग, पराक्रमी योग और साध्य योग का खास संयोग बन रहा है। जबकि उसके अगले दिन यानि कि 5 नवंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग का खास संयोग बन रहा है। ऐसे में इस शुभ संयोग पर मां महालक्ष्मी के साथ-साथ अपने ईष्ट देव या भगवती की पूजा करने से घर में बरकत होती है। इस दिन रवि पुष्प योग होने से सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। ऐसे शुभ संयोग में सोना-चांदी, आभूषण, भूमि-भवन, पूंजी निवेश, व्यापर आरंभ, कीमती धातुओं, वाहन, कपड़ा, बर्तन आदि की खरीदारी करना शुभ रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को शुभ और कल्याणकारी के साथ पोषण, ऊर्जा, शक्ति प्रदायक नक्षत्र माना गया है।

क्यो खास है यह महीना?
सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए कार्तिक का महीना बेहद खास और पवित्र होता है। इस माह में धनतेरस, दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है। इस महीने को श्रीहरि विष्णु का प्रिय और दिव्य मास भी माना जाता है। कार्तिक के महीने को लेकर यह मान्यता है कि इस माह में निष्ठापूर्वक स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है। मालूम हो कि इस साल 10 नवंबर को धनतेरस, 12 को दीपावली, 17 को छठ का नहाय-खाय, 18 को खरना, 19 को पहला अर्घ्य और 20 नवंबर को प्रातःकालीन अर्घ्य दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in