

जब दीपाली भाटिया ने इसके पीछे की वजह पूछी तो कपल ने बताया कि वह फूड स्टॉल इसलिए लगाते हैं ताकि वह अपनी 55 वर्षीय रसोइये महिला की मदद कर सके। महिला के पति पैरालाइज्ड हैं, जिसकी वजह से उसे घर-घर में खाना बनाना पड़ता है। ऐसे में कपल रसोइये महिला द्वारा बनाए गए खाने को खुद सुबह बेचने ठेले पर निकल पड़ते हैं।
हैं सुपरहीरोज
दीपाली ने अपने फेसबुक पर अश्विनी शेनॉय शाह और उनके पति को सुपरहीरोज बतलाया और लिखा, "अपने रसोइये का समर्थन करने के लिए काम करना ताकि इस उम्र में उसे आर्थिक सहायता के लिए दौड़ना न पड़े। ऐसा करने वाले ये हमारे सुपरहीरोज हैं।" दीपाली का पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल हो चुका है