Satyanarayan Park AC Market में जमकर प्रदर्शन, वजह जानकर …

Satyanarayan Park AC Market में जमकर प्रदर्शन, वजह जानकर …
Published on

बिजली कनेक्शन काटे जाने पर सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
प्रमोटर के खिलाफ बिजली बिल नहीं भरने का आरोप
दुकानदारों ने कलाकार स्ट्रीट पर किया सड़क अवरोध
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट की केयरटेकर कंपनी और दुकानदारों के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आरोप है कि एसी मार्केट की केयरटेकर कंपनी हैप्पी होम्स एंड होटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कथित तौर पर 3 महीने के बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने पर बिजली प्रदाता कंपनी ने मार्केट का बिजली कनेक्शन काट दिया। सोमवार को एसी मार्केट में बिजली नहीं होने की वजह से एसी मार्केट की सभी दुकानें बंद पड़ी रहीं। स्थानीय दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा बिजली बिल का भुगतान हैप्पी होम्स एंड होटल को किए जाने के बाद भी कंपनी ने बिल लंबित रखा है। इस वजह से एसी मार्केट में बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली का कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ दुकानदारों ने हैप्पी होम्स एंड होटल कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की दोपहर कलाकार स्ट्रीट पर सड़क अवरोध कर कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की। सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट शॉपकीपर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र मुंधड़ा ने बताया कि एसी मार्केट के सभी दुकानदारों ने जनवरी से मार्च महीने तक की बिजली बिल का भुगतान केयरटेकर कंपनी को कर दिया था। बिजली बिल की लागत करीब 27 लाख रुपये है। लेकिन हैप्पी होम्स एंड होटल ने बिल का भुगतान सीईएससी को नहीं किया। जिस वजह से बिजली प्रदाता कंपनी ने रविवार को एसी मार्केट का बिजली कनेक्शन काट दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि हैप्पी होम्स एंड होटल कंपनी की अनदेखी की वजह से दुकानदारों की जीविका पर असर पड़ रहा है। दुकानदारों को जबरन परेशान किया जा रह है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब दुकानदारों ने कंपनी को बिजली बिल का भुगतान कर दिया था तो फिर किस वजह से कंपनी ने बिल लंबित रखा? वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद महेश शर्मा ने दुकानदारों और हैप्पी होम्स एंड होटल के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंगलवार यानी आज इस मुद्दे को लेकर कंपनी के निदेशक पवन काजेड़िया के साथ दुकानदार दोबारा बैठक करेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in