Delhi man electrocuted to death: ट्रेडमिल में दौड़ा करंट और …

Delhi man electrocuted to death: ट्रेडमिल में दौड़ा करंट और …
Published on
नई दिल्लीः रोहिणी के सेक्टर-15 में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त करंट लगने से 24 साल के सक्षम की मौत हो गई। सक्षम की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हुआ है। जिम में हुए हादसे के बाद जिम के मालिक ने परिवारवालों को बताया कि सक्षम को हार्ट अटैक आ गया है। पुलिस को इस हादसे की सूचना हॉस्पिटल की तरफ से दी गई, जहां सक्षम को बेहोशी को बेहोशी की हालत में एडमिट कराया गया था। इस हादसे के बाद से सक्षम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या कहा सक्षम की मां ने …
 सक्षम की मां के मुताबिक ट्रेडमिल में करंट की शिकायत पहले भी मिली थी, लेकिन जिम मालिक उसे नजरंदाज करते रहे। अगर जिम वाले ट्रेडमिल को ठीक करवा देते तो मेरे बच्चे की जान बच जाती। सक्षम ने ट्रेडमिल को छुआ और वह झटके से नीचे गिर गया। जिम में एक बच्चे ने उसे उठाने की कोशिश की तो, उसे भी करंट लगा। इसके बाद उसने ट्रेडमिल का स्विच बंद किया। मुझे फोन किया गया कि मेरा बच्चा गिर गया है, हम उसे सरोज हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। फिर उनका फोन आया कि अब अंबेडकर हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। जिम वाले हमको उलझाते रहे।

बुझ गया इकलौता चिराग

सक्षम गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब कर रहे थे। कंपनी में अगले महीने उनका प्रमोशन था। यह जानकारी मृतक सक्षम के चचेरे भाई मुकुल पारुथी ने दी। उन्होंने बताया कि, लापरवाही के इस हादसे में सक्षम की मौत के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। सक्षम के परिवार में पिता मुकेश कुमार, मां किरण और एक छोटी बहन है। पिता की बादली में ब्रेड की फैक्ट्री हैं। परिवार मूल रूप से हिसार का है। दिल्ली में काफी साल से रह रहे हैं। सक्षम पढ़ाई में शुरू से इंटेलीजेंट रहे हैं। उन्हें घर पर रहते समय नई-नई रेसिपी बनाने का शौक था। इसके लिए वह किचन में अक्सर मां की मदद करते थे।
परिवार को किया गया गुमराह
चचेरे भाई मुकुल ने बताया कि 24 साल के सक्षम की जिस समय मौत हुई। परिवार को गुमराह किया गया। जिम संचालक की तरफ से बताया गया कि सक्षम का हार्ट फेल हो गया है। शुरू में तो परिवार भी इस दावे पर यकीन कर बैठा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जलने की जानकारी सामने आने पर पता चला कि उन्हें करंट लगा है। इससे पहले परिवार जिम पहुंचकर इसकी जांच करता, पुलिस ने पहले ही पूरी छानबीन कर ली थी। वहां के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दिखा कि सक्षम को करंट लगा और उनकी बॉडी अकड़ गई। सक्षण को करंट लगते ही जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें संभालने आए तो उन्हें भी करंट लगा।
जिम संचालक पर लापरवाही का आरोप
इस जिम में बहुत पहले जाते थे। लेकिन बीच में छोड़ दिया था। अभी दो तीन दिन पहले ही सक्षम ने जिम में फिर से जाना शुरू किया था। मुकुल के मुताबिक, जिम में वर्कआउट करने जो लोग आते थे, उन्हें कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। जिनमें कभी पंखा, कभी इलेक्ट्रिकल पार्ट खराबी। आरोप है कि कई बार वहां आने वालों ने जिम संचालक को कंप्लेंट दी। मगर गंभीरता से नहीं लिया। सक्षम की जिस ट्रेड मिल को छूने से करंट लगा। वहां से जा रहा एक तार शॉर्ट था, जो मेटल से टच था। वर्क आउट करने के बाद जैसे ही सक्षम बैठे और सपोर्ट के लिए ट्रेड मिल पर हाथ रखा। उसी समय बॉडी में करंट दौड़ गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in