इस जिम में बहुत पहले जाते थे। लेकिन बीच में छोड़ दिया था। अभी दो तीन दिन पहले ही सक्षम ने जिम में फिर से जाना शुरू किया था। मुकुल के मुताबिक, जिम में वर्कआउट करने जो लोग आते थे, उन्हें कई तरह की दिक्कतों को सामना करना पड़ता था। जिनमें कभी पंखा, कभी इलेक्ट्रिकल पार्ट खराबी। आरोप है कि कई बार वहां आने वालों ने जिम संचालक को कंप्लेंट दी। मगर गंभीरता से नहीं लिया। सक्षम की जिस ट्रेड मिल को छूने से करंट लगा। वहां से जा रहा एक तार शॉर्ट था, जो मेटल से टच था। वर्क आउट करने के बाद जैसे ही सक्षम बैठे और सपोर्ट के लिए ट्रेड मिल पर हाथ रखा। उसी समय बॉडी में करंट दौड़ गया।