महिषादल में महिला और बच्ची की हत्या, पति गिरफ्तार

Published on

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत महिषादल थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव में शुक्रवार की शाम को एक महिला और उसकी 7 माह की बच्ची का शव बरामद किया गया है। इस मामले में महिला के पिता की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद पुलिस ने उस गृहवधू के पति को गिरफ्तार कर लिया। मृत गृहवधु का नाम सोनम खातून (23) है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को उस महिला तथा उसकी बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर में पाए जाने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इधर गृहवधु के पिता मोइनुद्दीन अली का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है। क्योंकि मृत गृहवधु के पति शेख सलमान और उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध था। इस बात का पता उनकी बेटी को चल गया था। जिसके बाद ससुरालवालों ने उनकी बेटी और उसकी बच्ची की हत्या कर दी है। जबकि ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने अपनी बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली है। बहरहाल महिला के पिता की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद पुलिस ने उस गृहवधु के पति को गिरफ्तार कर लिया है। हल्दिया के एसडीपीओ राहुल पाडेय ने कहा कि बच्ची के साथ उस महिला का फंदे से झूलता शव बंद कमरे के भीतर से बरामद किय़ा गया था। महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभिय़ुक्त से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in