Cyclone Mocha ने बढ़ाया गर्मी का पारा, तापमान होगा इतने के पार

Cyclone Mocha ने बढ़ाया गर्मी का पारा, तापमान होगा इतने के पार
Published on

महानगर समेत जिलों में लू की चेतावनी

अगले 20 घंटे में तापमान होगा 40 डिग्री के पार

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : चक्रवाती तूफान मोचा के आने से पहले बंगाल में गर्मी ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है। महानगर समेत जिलों में पारा और भी चढ़ गया है और लू चल रही है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि चक्रवात मौचा के कारण अचानक तापमान बढ़ रहा है। अगले कुछ दिनों तक लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि पारा और चढ़ेगा और राज्य के कई इलाकों में गर्मी बढ़ेगी। अगले कुछ दिनों में कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। फिर शुक्रवार से मौसम में बदलाव की सम्भावना भी जतायी गयी है। गुरुवार को दक्षिण बंगाल के बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, पुरुलिया, बांकुड़ा और पश्चिम मिदनापुर जिलों में लू की चेतावनी जारी की गयी है। कोलकाता और पूर्वी मिदनापुर के अलावा, दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में भी लू जैसी स्थिति का अनुभव होगा। इसके अलावा, उत्तर बंगाल के मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में लू की चेतावनी जारी है। वहीं मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि अगले 20 घंटे में तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in