हैवानियत की हदें पार, फिजियोथेरेपिस्ट बेटी ने मां को खिलायी नींद की गोलियां, फिर गला घोंटकर की हत्या

Published on

खुद शव को सूटकेस में डाल पहुंच गई थाने
मामूली कहासुनी के बाद कर दी हत्या
सास घर में ही थी मौजूद, पति गया था दफ्तर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेंगलुरु में कोलकाता की एक वृद्धा बिभा पॉल (71) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसकी विवाहिता बेटी सोनाली सेन ने हैवानियत की हदें पार कर अपनी ही मां की हत्या कर दी है। वह भी मामूली कहासुनी के बाद। इसके लिए बेटी ने पहले अपनी मां को नींद की 20 गोलियां खिलायी। इसके बाद उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी। फिर उसके शव को एक नीले रंग के सूटकेस में डालकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गई। महिला ने जब पुलिस को घटना के बारे में बताया तो सभी हैरान रह गए। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त महिला सोनाली सेन कोलकाता की निवासी है। वह अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है। उसने पुलिस को बताया कि 5 साल पहले कोलकाता में उसके पिता की मौत हो गई थी और उसके बाद से उसकी मां यहां उसके पास रह रही थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
पति गया था ऑफिस, सास थी दूसरे कमरे में
आरोपी सोनाली सेन और उनकी मां बिभा पाल बंगलुरु के मीको लेआउट के बिलेकहल्ली अपार्टमेंट में एक ही घर में रहती थीं। सोनाली सेन ने सोमवार की सुबह करीब 9 बजे अपनी मां को नींद की 20 गोलियां खिला दीं। गोलियां खाने के बाद जब बिभा पाल ने पेट में दर्द की शिकायत की तो सोनाली ने गला दबाकर हत्या कर दी। दक्षिण पूर्व संभाग के पुलिस उपायुक्त सी के बाबा ने संवाददाताओं को बताया कि गत सोमवार को करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच महिला ने एक कपड़े से अपनी मां का उस समय गला घोंट दिया, जब उसका पति शहर के हेब्बागोडी में स्थित कंपनी में काम करने गया हुआ था। पुलिस ने बताया कि सेन अपने पति, बेटे, मां बिभा पॉल और सास के साथ पिछले पांच साल से यहीं रह रही थी। हत्या के समय अभियुक्त की सास और उसका बेटा भी घर के दूसरे कमरे में थे।
ट्रॉली बैग में मां के शव के साथ पिता की एक तस्वीर भी रखी
हत्या के बाद सोनाली ने मां के शव को ट्रॉली बैग में रखा और इसके साथ पिता की एक तस्वीर भी रखी। इसके बाद उसने ऑटो बुलाया और बैग को ऑटो में रखकर माइको लेआउट पुलिस स्टेशन पहुंच गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दाेनों में मामूली बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। हालांकि अभी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने अपनी मां की हत्या क्यूं की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in