कोलकाता : एक बार फिर कोरोना महामारी देश भर में पैर पसार रही है। विशेषकर गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश व बंगलुरु में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इन सबके बीच, अब कोलकाता में भी कोविड संक्रमितों का पता चला है। 3 सप्ताह के अंतर पर फिर कोलकाता में कोविड पॉजिटिव का पता मिला है। अलीपुर के एक निजी नर्सिंग होम के बाद अब कांकुड़गाछी में एक नर्सिंग होम में कोविड पॉजिटिव का पता चला है। पता चला है कि कोलकाता के अलीपुर में एक निजी नर्सिंग होम में महिला का इलाज चल रहा था। मई महीने के पहले सप्ताह में वह नर्सिंग होम में भर्ती हुई थी। अब कांकुड़गाछी के एक नर्सिंग होम में प्रसूता में कोविड का पता चला है।
मगराहाट में 2 संक्रमित पाये गये
डायमण्ड हार्बर जिले के मगराहाट में एक 65 साल की बुजुर्ग महिला और 12 वर्षीय किशोर के शरीर में कोराेना वायरस मिले हैं। डायमंड हार्बर स्वास्थ्य जिला सूत्रों के अनुसार, विभिन्न ब्लॉकों में लोगों से कभी-कभी जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं। उसी सैंपल जांच में करीब एक सप्ताह पहले मगराहाट के ब्लॉक नंबर 2 के दो लोग गत 20 मई को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, दोनों फिलहाल अपने घरों में ही आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य जिला के एक अधिकारी के अनुसार, ‘घबराने की जरूरत नहीं है। डायमंड हार्बर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। दोनों कोविड संक्रमितों के स्वास्थ्य पर नियमित रूप से नजर रखी जा रही है। इस संबंध में ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है।’
वुडलैंड्स अस्पताल में 72 वर्षीया संक्रमित मिली
वुडलैंड्स अस्पताल के नॉन इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. प्रसून कुमार मित्रा ने कहा, ‘72 वर्षीया महिला तेज बुखार, सर्दी, खांसी व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के साथ गत 4 मई को अस्पताल में भर्ती हुई थीं। उनका ऑक्सीजन भी कम था जो 85 से 90 के स्तर पर था। उनका कोविड टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव आया। उन्हें हमने एंटिबायोटिक दी और कुछ दिनों तक आईसीयू में रखा। इसके बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया और फिर कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें गत 12 मई को डिस्चार्ज किया गया।’ महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। डॉ. ने कहा, ‘कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। हमें सतर्क रहना होगा। सर्दी-खांसी होने पर भी मास्क पहनें। मौजूदा सीजन में वायरल व इनफ्लुएंजा के मामले बढ़ते हैं, ऐसे में खूब पानी पीयें और बाहर का फास्ट फूड ना खायें।’
अस्पतालों में है तैयारी, सतर्क रहने को कह रहे डॉक्टर
पीयरलेस अस्पताल के एमडी रवींद्र पाई ने कहा कि अस्पताल में 8-10 आइसोलेशन बेड हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई संदिग्ध अस्पताल में नहीं है। मामले बढ़ने पर हम रातों-रात वार्ड को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं। अस्पताल में किसी तरह की इमरजेंसी के लिए पूरी तैयारी है।’ बेल व्यू अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन के हेड डॉ. राहुल जैन ने कहा, ‘फिलहाल इस तरह के मरीज नहीं आ रहे हैं। डायबिटीज व हार्ट संबंधी मरीजों को मास्क पहनकर बाहर निकलना चाहिये। सर्दी-जुकाम होने पर भी मास्क पहनें। किसी तरह की इमरजेंसी होने पर अस्पताल में आइसोलेशन बेड तैयार हैं।’ दिसन अस्पताल की ओर से अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में कोविड संबंधी तैयारियां और बढ़ायी गयी हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए पूर्व-निर्धारित प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं कि चिकित्सा और गैर-चिकित्सा स्टाफ सदस्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। अस्पताल संदिग्ध मामलों के प्रभावी प्रबंधन के लिए अस्पताल परिसर के भीतर आइसोलेशन सुविधाएं और समर्पित स्क्रीनिंग क्षेत्र स्थापित करने के लिए कमरों की पहचान करने की प्रक्रिया में है। जल्द ही, दिसन कोलकाता और सिलीगुड़ी दोनों ही अस्पतालों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए अनिवार्य टेम्परेचर चेक और लक्षण जांच शुरू करेगा। वेंटिलेटर सहायता सहित 24x7 आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता के साथ क्रिटिकल केयर यूनिट पूरी तरह से चालू है।