Rise in Covid Cases : नए वेरिएंट को लेकर हाईलेवल मीटिंग, अगर फिर से फैला तो …

Published on

नई दिल्ली : भले ही हम अब अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाते और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करते लेकिन क्या आपको पता है कि शायद अब इस दुनिया से कोरोनावायरस कभी खत्म नहीं होगा। जब भी लगता है कोरोनावायरस खत्म हो गया है उसका नया वेरिएंट किसी न किसी रूप में आ जाता है। कोरोनावायरस का प्रकोप अब पहले की तरह नहीं है लेकिन इसके नए-नए वेरिएंट आए दिन अलग-अलग देशों में मिल रहे हैं। अमेरिका, डेनमार्क और इजराइल जैसे देशों में कोरोना के नए वेर‍िएंट BA.2.86 के केस सामने आ चुके हैं। WHO के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट हमेशा पुराने वाले से अलग होते हैं इसलिए इसके लक्षणों को समझने में थोड़ा वक्त लगता है। फिलहाल दुनिया की नजर कोरोना के नए वेरिएंट BA.2.86 पर बना हुआ है। इधर भारत भी इस नए वेरिएंट को लेकर अपनी तैयारी कर चुकी है।

कोविड के नए वेरिएंट पर सरकार की हाईलेवल मीटिंग

एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल और नेशनल लेवल पर कोविड ​​-19 की स्थिति के साथ-साथ उसके नए वेरिएंट को देखते हुये भारत के प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में एक हाई लेवल की मीटिंग की गई। इस मीटिंग को दुनियाभर में पाए गए कोविड के नए वेरिएंट के केसेस के कारण किया गया। साथ ही साथ SARS-CoV-2 वायरस से जुड़े केसेस भी सामने आ रहे हैं। नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएमओ सलाहकार अमित खरे, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के सचिव और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक राजीव बहल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव सुधांश पंत, प्रधान मंत्री के अतिरिक्त सचिव बैठक में पुण्य सलिला श्रीवास्तव और जैव प्रौद्योगिकी सचिव राजेश एस गोखले शामिल हुए।

चार देशों में बढ़ रहे हैं मामले

स्वास्थ्य सचिव ने रेखांकित किया कि WHO के मुताबिक कोविड के नए वेरिएंट BA.2.86 के बढ़ते केसेस चार देशों में रिपोर्ट किया गया है जबकि EG.5 50 से अधिक देशों में रिपोर्ट किया गया है। पिछले सात दिनों में पूरी दुनिया में इसके कुल 2,96,219 नए मामले सामने आए हैं। भारत दुनिया की आबादी में लगभग 17 प्रतिशत का योगदान देता है और पिछले सप्ताह में 223 मामले सामने आए हैं जो नए वैश्विक मामलों का लगभग 0.075 प्रतिशत है। यह भी बताया गया कि पूरे देश में नए कोविड ​​-19 मामलों का दैनिक औसत 50 से नीचे है और इसने साप्ताहिक आधार पर 0.2 प्रतिशत से कम की है जो एक राहत वाली बात है।

जानें क्या है नए कोविड वैरिएंट BA.2.86 के लक्षण

  • कोव‍िड के नए वैर‍िएंट BA.2.86 में स‍िर में दर्द या शरीर दर्द की समस्या हो सकती है।
  • तेज बुखार, खांसी और थकान होना काफी कॉमन लक्षण है।
  • BA.2.86 की चपेट में आने पर गले में खराश, दर्द, खाना न‍िगलने में समस्या हो सकती है।
  • कोव‍िड का नया वैरिएंट पाचन क्र‍िया को भी बिगाड़ सकता है। इससे पेट दर्द, दस्‍त और उल्‍टी जैसे लक्षण भी नजर आ सकते हैं।
  • सांस लेने में दिक्कत और गले में बलगम जमना।
  • नए कोव‍िड वैर‍िएंट के मरीजों में भूख की कमी देखने को मिली है।
  • कुछ मरीजों की सूंघने की क्षमता कम हो सकती है।
  • भारत में कितना खतरनाक कोव‍िड का नया वैरिएंट

अब अगर कोविड के नए वैरिएंट BA.2.86 को लेकर भारत की बात करें तो अभी तक देश में इस वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है। हालांकि, संक्रम‍ित देशों से आने वाले लोगों के संपर्क में आने से यहां भी यह वैरिएंट फैल सकता है। इसलिए डॉक्‍टर और हेल्थ एक्सपर्ट जरूरी सावधानी बरतने को कह रहे हैं।

कोविड के नये वेरियंट से बचने के उपाय

  • सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें, मास्क लगाना न भूलें।
  • खांसते या छींकते समय मुंह ढकें।
  • कुछ भी खाने से पहले और बाद में हाथ को अच्छी तरह साबुन से वॉश करें।
  • घर में बच्चे, गर्भवती मह‍िला या बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
  • आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। किसी बीमार के फ‍िजि‍कल कॉन्‍टेक्‍ट में आने से बचें।
  • कोव‍िड के नए वैरिएंट से बचने इम्‍यून‍िटी बढ़ाएं, बेहतर डाइट फॉलो करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in