21 जुलाई के मंच से CM Mamata ने की बड़ी घोषणा

21 जुलाई के मंच से CM Mamata ने की बड़ी घोषणा
Published on

कोलकाता : इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 21 जुलाई के मंच से महारोजगार का संदेश दिया। केंद्र द्वारा 100 दिन का वेतन नहीं दिया जा रहा है, ये दावा लेकर सामने आईं सीएम ममता बनर्जी। उन्होंने कहा, हालांकि, अगर पैसा नहीं दिया गया तो भी गरीब लोगों के बारे में सोचकर बंगाल अपने पैसे से 100 दिन रोजगार  का प्रोजेक्ट शुरू करेगा।

21 जुलाई के मंच से सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं 100 दिन नहीं तो 40-45 दिन काम करा ही सकती हूं। हम अपने यानी बंगाल के पैसों से 100 दिवसीय कार्यक्रम शुरू करने की सोच रहे हैं। इसका नाम देव खेल होगा। इससे नौकरियां सृजित होंगी। यह पहल बंगाल के गरीब लोगों के लिए है। यानी साफ है कि राज्य सरकार बंगाल में 100 तरह से नई पहल करने की सोच रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in