

चिंगड़ीघाटा फ्लाईओवर का क्या होगा भविष्य, लिया जायेगा थर्ड ऑपिनियन
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : चिंगड़ीघाटा फ्लाईओवर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसका भविष्य क्या होगा इसे लेकर थर्ड ओपिनियन केएमडीए की तरफ से थर्ड ओपिनियन लिया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को केएमडीए के चेयरमैन फिरहाद हकीम, पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री अरूप विश्वास सहित कई अधिकारियों के साथ बुधवार को अहम बैठक हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिंगड़ीघाटा को लेकर आईआईटी, पीडल्यूडी विभाग से तीसरा सुझाव ली जायेगी।
रेट्रो फिटिंग का काम चल रहा है
फिलहाल यहां रेट्रो फिटिंग का काम चल रहा है। केएमडीए सूत्रों के मुताबिक फ्लाईओवर एक हिस्से में चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हुई है। ऐसे हालात में आगे क्या करना है इस पर थर्ड ओपिनियन लिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि केएमडीए, पीडब्ल्यूडी विभाग अपने अधीन सभी ब्रिज व फ्लाईओवर की स्वास्थ्य जांच पर जोर दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक चिंगड़ीघाटा फ्लाईओवर को लेकर भी कई सुझाव आये हैं।