नगरपालिका भर्ती मामले में राज्य के एक मंत्री को सीबीआई ने 31 अगस्त को बुलाया

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नगरपालिका भर्ती मामले में राज्य के एक मंत्री को सीबीआई की टीम ने 31 अगस्त अगले गुरुवार को तलब किया है। उन्हें सुबह 11 बजे निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में बुलाया गया है। सीबीआई सूत्रों की माने तो एसएससी मामले की छानबीन के दौरान मारे गये छापों में प्रमोटर अयन शील के यहां से कई दस्तावेज बरामद किये गये थे। वहीं से केन्द्रीय एजेंसियों को कुछ दस्तावेज मिले। इसी बारे में सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करना चाहती है। छापामारी के दौरान मिले दस्तावेजों में देखा गया है कि अयन ने न सिर्फ एसएससी बल्कि नगरपालिकाओं में भर्ती घोटाले को अंजाम दिया था। उसने विभिन्न नगरपालिकाओं में कई लोगों की अवैध भर्ती करवायी थी और इसके लिए एक मोटी रकम भी ली थी। इसके बाद उसे ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों केन्द्रीय एजेंसियों को नगरपालिका मामले में अलग से छानबीन का आदेश दिया था। जांच एजेंसी के मुताबिक छापामारी में बरामद दस्तावेजों के आधार पर सुजीत बोस को समन भेजा गया है। 2016 में सुजीत दक्षिण दमदम नगरपालिका के वाइस प्रेसिडेंट थे।
सुजीत बोस ने यह कहा
उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिली है। अगर सीबीआई की नोटिस उन्हें मिलती है तो वे जरूर सीबीआई कार्यालय जाएंगे। यह एक राजनीतिक षडयंत्र हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक मुझे नोटिस नहीं मिली है। मुझे इस बारे में मीडिया के माध्यम से पता चला। उन्हें यह नहीं पता कि उन्हें किस आरोप में समन किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी प्रश्न का उत्तर देने को तैयार हूं। मैं नगरपालिका में वाइस चेयरमैन था लेकिन शिकायतों के बारे में कुछ नहीं पता। मैंने सब कुछ मीडिया से सुना है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को इंडिया अलायंस की बैठक के दिन मुझे बुलाया गया है, ऐसा मैंने मीडिया में सुना। यह एक राजनीतिक साजिश हो सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in