Kolkata के इस रेलवे स्टेशन पर अच्छे-अच्छे नहीं ढूंढ पाते सही प्लेटफॉर्म, हो जाती है …

Kolkata के इस रेलवे स्टेशन पर अच्छे-अच्छे नहीं ढूंढ पाते सही प्लेटफॉर्म, हो जाती है …
Published on

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे की चर्चा पूरी दुनिया में है। दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है, जबकि साइज के मामले में भारत सातवे नंबर पर। इतनी बड़ी जनसंख्या के साथ भारत का यहां तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन मौजूद है। यही नहीं यहां पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई एफिल टॉवर से भी ज्यादा है। आज हम आपको देश के उस रेलवे स्टेशन से रूबरू कराने जा रहे हैं जहां सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म मौजूद हैं।

हजारों लोग ट्रेन पकड़ते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेलवे स्टेशन से हर रोज एक जगह से दूसरे जगह के लिए हजारों लोग ट्रेन पकड़ते हैं। दिन-रात चौबीस घंटे भीड़ से भरे रहने वाले इस रेलवे स्टेशन से रोजाना 600 ट्रेनें गुजरती हैं। अगर भारतीय रेलवे की बात करें तो कुल 7 हजार से अधिक स्टेशन हैं, जहां से 13 हजार से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें से कुछ रेलवे स्टेशन बड़े, तो कुछ रेलवे स्टेशन छोटे हैं।

इस राज्य में है देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
कोलकाता के लोगों के दिल बड़े हैं, उसी तरह राज्य के दिल में बसा रेलवे स्टेशन भी सबसे बड़ा है। इसका नाम है हावड़ा जंक्शन। हावड़ा जंक्शन देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। यह पश्चिम बंगाल की राजधानी में है। इसे देश का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है। इस रेलवे स्टेशन पर 10-15 नहीं पूरे 23 प्लेटफॉर्म हैं। यहां पर 26 रेल लाइन बिछी हुई हैं, जिससे रोजाना करीब 600 ट्रेनें गुजरती है। सबसे बड़ी बात है कि इसी जंक्शन से 1854 में देश की दूसरी रेलगाड़ी चली थी।

हुगली नदी के किनारे बसा है स्टेशन
जंक्शन को देश के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन होने का भी गौरव प्राप्त है। इस रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1854 में किया गया था। यह स्टेशन हुगली नदी पर बने पुल के जरिए कोलकाता मेन सिटी से जुड़ता है। देश के तकरीबन हर हिस्से के लिए यहां से ट्रेन पकड़ी जा सकती है। इस जंक्शन में एक ही वक्त में सबसे ज्यादा रेलगाड़ियों को खड़ा करने की क्षमता है।

दूसरे नंबर पर है ये स्टेशन
कोलकाता में हावड़ा के साथ ही सियालदह नाम का एक और बड़ा रेलवे स्टेशन भी है। अगर दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन की बात करें तो वो भी बंगाल का ही एक रेलवे स्टेशन है। यह है सियालदह रेलवे स्टेशन। इस पर 20 प्लेटफॉर्म हैं। इस प्लेटफॉर्म को सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्लेटफॉर्म से हर रोज एक जगह से दूसरे जगह के लिए हजारों लोग ट्रेन पकड़ते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in