Kolkata – Digha Bus Accident : दीघा जा रही थी बस, अचानक …

Kolkata – Digha Bus Accident : दीघा जा रही थी बस, अचानक …
Published on

दीघा: कोलकाता से दीघा जा रही एक निजी एसी बस बड़े अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना गुरुवार की रात दीघा प्रवेश करने से ठीक पहले घटी जिसमें तकरीबन 12 लोग घायल हो गये। घायलों में 4 की हालत गंभीर बतायी जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह निजी एसी बस कोलकाता और दीघा के बीच नियमित रूप से चलती है। बस को गुरुवार की शाम कोलकाता से रवाना होकर रात में दीघा पहुंचना था लेकिन दीघा पहुंचने से ठीक पहले बस चालक ने किसी वजह से नियंत्रण खो दिया। उस वक्त बस की स्पीड भी काफी थी। बस दीघा के ठीकरा इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने अनियंत्रित हो गई और सड़क के विपरीत दिशा में जाकर पानी से भरी गड्ढे में पलट गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों और पेट्रोल पंप कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। साथ ही साथ दुर्घटना की सूचना रामनगर थाने को दी गयी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को इलाज के लिए दीघा स्टेट जनरल अस्पताल भर्ती कराया। सूत्रों के अनुसार उन घायल यात्रियों में से 4 यात्रियों की हालत ज्यादा खराब बताई जाती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in