

नदिया : बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 143वीं वाहिनी की सीमा चौकी बिठारी पर तैनात जवानों ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस अभियान में बीएसएफ ने एक तस्कर को 3 सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया, जो बांग्लादेश से भारत में सोना तस्करी के लिए ला रहा था। जब्त किए गए सोने का कुल वजन 335 ग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 33,53,249 रुपये बताई गई है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई गत बुधवार को उस समय की गई जब बिठारी सीमा चौकी पर तैनात जवानों को सोने की तस्करी से जुड़ी पुख्ता जानकारी मिली।
पूरे बिठारी चेक पोस्ट पर सभी जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया और सभी संभावित मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई। करीब 4.05 बजे, सीमा चौकी बिठारी कैंप के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार की गतिविधियों पर जवानों को शक हुआ। उसे रोककर तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के इंजन और सेंटर स्टैंड के बीच छिपाए गए 3 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। मौके पर ही तस्कर को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ के लिए बीओपी बिठारी ले जाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह उत्तर 24 परगना जिले के हाकिमपुर उत्तरपाड़ा का निवासी है और उसे यह सोना स्वरूपदाह में किसी अन्य व्यक्ति को सौंपना था, जिसके बदले उसे केवल 3,000 रुपये की राशि मिलने वाली थी।