'बाउड़िया में भाजपाइयों को जेल में किया जा रहा है प्रताड़ित'

'बाउड़िया में भाजपाइयों को जेल में किया जा रहा है प्रताड़ित'
Published on

हावड़ा : हावड़ा के बाउड़िया में भाजपाइयों को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा है। यह कहना ॠै भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का। वे संवाददाता सम्मेलन में राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष कर रहे थे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बाउड़िया में हुए उपद्रव के सिलसिले में कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था और शुभेंदु ने भी आरोप लगाया था कि पुलिस हिरासत में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। कल भांगड़ में एक तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ऐसे ही मरेंगे। शुभेंदु ने यह भी चेतावनी दी कि अगर बाउड़िया घटना में गिरफ्तार लोगों को जमानत नहीं दी गई तो एक बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in