डेंगू के मुद्दे पर विधानसभा में भाजपा ने मचाया हंगामा

डेंगू के मुद्दे पर विधानसभा में भाजपा ने मचाया हंगामा
Published on

बंगाल के मुद्दों पर भी हो चर्चा : शुभेंदु
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा परिसर में हंगामा मचाया। इस दौरान भाजपा विधायकों ने राज्य सरकार के विरोध में नारे लगाये। कुछ विधायकों ने मच्छरदानी ओढ़कर प्रदर्शन किया। डेंगू को रोकने को लेकर राज्य सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेता व विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल के लिये यह महामारी है। ना अस्पतालों में भर्ती, किट्स नहीं, इलाज नहीं, कुछ भी नहीं है। किसी तरह का आंकड़ा नहीं है। सीएम ममता बनर्जी सहयोग मांग रही हैं। हम सहयोग करेंगे, लेकिन आंकड़े देना जरूरी है। टेस्ट किट्स कहां है ?' सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए शुभेंदु ने कहा कि डेंगू को नियंत्रित करने के लिये वह किसी तरह का कदम नहीं उठा रही हैं। इधर, भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर विधानसभा में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'स्पीकर हमें डेंगू और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों जैसे मुद्दों पर बोलने नहीं देते हैं।' विधायक ने कहा कि राज्य सरकार तथ्याें को छुपा रही है। मौजूदा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर भी राज्य सरकार गंभीर नहीं है।
शुभेंदु ने कहा, हमें बंगाल के मुद्दों पर बोलने दिया जाये
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और ऐसे मामलों में विधानसभा में बहस नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि बंगाल से जुड़े कई मुद्दे हैं जिन पर हमें भी बहस करने दिया जाना चाहिये। यहां चुनावी हिंसा जैसे मुद्दों पर अगर दूसरे राज्य के विधानसभा में चर्चा की जाये तो सीएम को कैसा लगेगा ? मणिपुर मुद्दे पर बहस से हमें आपत्ति नहीं है मगर बंगाल के मुद्दों को भी बहस में शामिल किया जाना चाहिये। वहीं हाई कोर्ट द्वारा 5 तारीख को भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करने पर रोक लगाये जाने के फैसले का शुभेंदु ने स्वागत जताया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in